Logo
पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी मिलने लगे हैं। इसलिए हम आपको इस करवाचौथ पर पुराने डिजाइन से हटकर नए अनारकली के डिजाइन बताने जा रहे हैं। 

Anarkali For Karwa chauth : अनारकली सूट का इतिहास मुगलकाल से जुड़ा हुआ है, उस वक्त ये राजसी पहनावा माना जाता था। इसकी खासियत लंबी, फुलकारी कढ़ाई और घेरदार डिजाइन में होती है, जो पहनने वाले को एक राजसी लुक देती है। लेकिन आजकल अनारकली सूट के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलने लगा है। यानी वो पुराने डिजाइन अब लोग कम पसंद करते हैं। क्योंकि पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी मिलने लगे हैं। इसलिए हम आपको इस करवाचौथ पर पुराने डिजाइन से हटकर नए अनारकली के डिजाइन बताने जा रहे हैं। 

धोती स्टाइल अनारकली

अगर आप कुछ यूनिक ट्राय करना चाहती हैं, तो धोती स्टाइल अनारकली पर विचार कर सकती हैं। इसमें अनारकली के नीचे धोती पैंट्स का संयोजन होता है, जो आपको पारंपरिक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देता है। यह लुक उन महिलाओं के लिए है जो फैशन में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। 

Dhoti Style
धोती स्टाइल अनारकली 

लंबे घेर वाले अनारकली

अगर आप भव्य और शाही लुक चाहती हैं, तो लंबा घेर वाला अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे सूट्स में भारी कढ़ाई, मिरर वर्क या ज़री का काम होता है जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है। इसे आप सिल्क, वेलवेट, या जॉर्जेट फैब्रिक में चुन सकती हैं। 

New Style Anarkali
लंबे घेर वाले अनारकली 

मॉडर्न कट्स और लेयर्स

नए दौर की महिलाएं पारंपरिकता के साथ-साथ मॉडर्न टच भी चाहती हैं। लेयरिंग वाली अनारकली या मॉडर्न कट्स वाले सूट्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसमें फैब्रिक की अलग-अलग परतें होती हैं, जो आपको अधिक ग्रेसफुल और आकर्षक दिखाती हैं। इसके साथ ही बेल्टेड अनारकली भी खासा चलन में है, जो आपकी कमर को डिफाइन कर एक परफेक्ट फिगर प्रदान करती है। 

Modern Cut
मार्डन कट अनारकली 
5379487