Logo
Saree Ideas for Chhath Puja : छठ पूजा के लिए तीन बेहतरीन साड़ी डिजाइन, जो आप पर काफी खूबसूरत लगने वाली हैं। 

Saree Ideas for Chhath Puja : छठ पूजा खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाएं खास परिधान पहनकर पूजा करती हैं, जिनमें साड़ी का विशेष महत्व होता है। इसलिए इस दिन सही साड़ी का चयन करने से न केवल आप खूबसूरत दिखती हैं, बल्कि पूजा का धार्मिक और पारंपरिक महत्व भी उभर कर सामने आता है। आइए जानते हैं छठ पूजा के लिए तीन बेहतरीन साड़ी डिजाइन जो आप पर काफी खूबसूरत लगने वाली हैं। 

तांत साड़ी

अगर आप हल्के और आरामदायक परिधान की तलाश में हैं, तो बंगाल की तांत साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। तांत साड़ी कॉटन से बनी होती है, जो इसे पहनने में बेहद हल्की और आरामदायक बनाती है। तांत साड़ी में रंग-बिरंगे पैटर्न और डिजाइन होते हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। इसकी सादगी में ही इसकी सुंदरता छिपी होती है। छठ पूजा के दिन तांत साड़ी पहनने का एक बड़ा लाभ यह है कि यह बहुत ही हल्की होती है, जिससे पूजा-पाठ और अन्य कार्यों के दौरान आपको कोई असुविधा नहीं होती।  

Tant Saree
तांत साड़ी 

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी विशेष रूप से वाराणसी में बनाई जाती हैं और इनकी बुनाई में बेहद बारीकी होती है। बनारसी साड़ी का रेशमी कपड़ा और सुनहरी या चांदी के धागों से की गई जरी की कढ़ाई इसे खास बनाती है। छठ पूजा के मौके पर बनारसी साड़ी पहनना एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसका राजसी लुक और पारंपरिक डिजाइन वातावरण को और भी पवित्र बना देते हैं।  

Banarasi Saree
बनारसी साड़ी 

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी, जिसे कांजीवरम सिल्क साड़ी भी कहा जाता है, ये तमिलनाडु का एक प्रसिद्ध परिधान है।  कांजीवरम साड़ी में मुख्य रूप से गोल्ड और सिल्वर जरी का काम होता है, जो इसे बेहद खास और आकर्षक बनाता है। छठ पूजा जैसे खास अवसर के लिए यह साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है। कांजीवरम साड़ी में सुंदर मंदिर डिजाइन, पक्षी, फूल और अन्य पारंपरिक चित्र होते हैं, जो इसे भारतीय संस्कृति का प्रतीक बनाते हैं।  

Kanchipuram Saree
कांजीवरम साड़ी
5379487