Eye Glasses Cleaning Tips: कई लोगों को नंबर का चश्मा लगता है तो बहुत से लोग शौकिया तौर पर चश्मा लगाना पसंद करते हैं। इसके लिए महंगे चश्में खरीदने से भी गुरेज नहीं किया जाता है। चश्मा लगाने के दौरान कई बार क्लीन नहीं दिखने से फटाफट उसे किसी भी कपड़े से साफ कर दिया जाता है, लेकिन जल्दबाजी में की गईं छोटी-छोटी गलतियां महंगे चश्मे को खराब कर सकती हैं।
कई लोग टीशर्ट, बनियान, साड़ी या दुपट्टे से महंगा चश्मा पोछ लेते हैं। कई लोग जेब में रखा रुमाल निकालकर ये काम करते हैं। लेकिन इससे कई बार महंगे चश्मे में रैश आ सकते हैं और चश्मा परमानेंटली डैमेज हो सकता है। इसीलिए चश्मे की सही तरीके से क्लीनिंग जरूरी है।
चश्मा साफ कैसे करें?
चश्मा साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर क्लॉथ का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे चश्मा क्लीन करने पर उस पर स्क्रैच या रेशेस नहीं पड़ते हैं। इसके साथ ही चश्में को साफ करने के लिए क्लीनिंग सॉल्यूशन का यूज करना चाहिए। इससे चश्मे पर लगे उंगलियों के निशान, धूल के कण आदि आसानी से साफ हो जाते हैं और ग्लास बैक्टीरिया फ्री भी हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Tips And Tricks: बिजली चली गई है...टेंशन न लें, इन 3 तरीकों से कपड़े करें प्रेस, मिनटों में दूर होंगी सिलवटें
चश्मा क्लीन करने के लिए गुनगुने पानी की मदद भी ली जा सकती है। इससे ग्लास अच्छी तरह से साफ हो जाता है और उसमें मौजूद कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि पानी खारा नहीं हो।
इसे भी पढ़ें: Tips And Tricks: ऊनी कपड़ों को पैक करने का आ गया है वक्त, 4 तरीके अपनाएं, सालभर बढ़िया रहेंगे Woolen Cloths
चश्मा साफ करने वक्त न करें ये गलतियां
चश्मा साफ करने के लिए कभी भी टीशू पेपर या पेपर टॉवेल जैसी चीजों का इस्तेमा न करें। इससे ग्लास पर स्क्रैच पड़ सकते हैं। नेलपॉलिश रिमूवर लगाकर ग्लास क्लीन करने की गलती कभी न करें। कई लोग सलाइवा या थूक लगाकर चश्मा साफ करने की कोशिश करते हैं, ऐसा तरीका कभी नहीं अपनाएं।