Hairstyle for Summer Season: गर्मी का मौसम आते ही सबसे पहले दिल करता है कि कुछ कफर्टेबल पहना जाए। इसके अलावा कपड़ों की तरह ही हेयरस्टाइल भी गर्मियों में बहुत मायने रखती है। खुले बाल न सिर्फ चेहरे पर चिपकते हैं बल्कि गर्मी और पसीने के साथ दिक्कत देते हैं। ऐसे में एक ऐसा हेयरस्टाइल चाहिए जो न सिर्फ आपको राहत दे, बल्कि ट्रेंडी भी लगे। अगर आप इस समर सीजन में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा किस तरह से हेयरस्टाइल करें तो ये दो ट्रेंडी हेयरस्टाइल सिर्फ आपके लिए हैं।
बबल पोनीटेल
- बबल पोनीटेल इस समय का सबसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल बन चुका है। ये नॉर्मल पोनीटेल से बिल्कुल अलग होता है। ये थोड़ा फंकी और बहुत ही यंग लुक देता है। खास बात ये है कि इसे बनाना भी आसान है और ये पूरे दिन के लिए बेहतर स्टाइल है।
- सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें और एक हाई या मिड पोनीटेल बना लें।
- अब पोनीटेल में थोड़े-थोड़े अंतराल पर रबर बैंड लगाएं।
- हर सेक्शन को हल्के हाथों से खींचकर बबल शेप दें।
- आप चाहें तो बबल्स के बीच कुछ हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं।
- ये हेयरस्टाइल वेस्टर्न ड्रेसेज़ के साथ तो अच्छा लगता ही है, लेकिन इंडो-वेस्टर्न लुक में भी खूब जचता है।
इसे भी पढ़े: Short Kurti for Summer: ऑफिस में कुछ नया ट्राई करें, पहनें ये 3 खूबसूरत शॉर्ट कुर्ती और दिखें स्टाइलिश
मेसी बन
- गर्मियों के लिए मेसी बन एक सबसे बेहतर हेयरस्टाइल है। इसे बनाने के लिए न ज्यादा मेहनत लगती है और न ज्यादा समय लगता है।
- बालों को पीछे ले जाकर एक ढीला पोनीटेल बनाएं।
- उस पोनीटेल को ट्विस्ट करते हुए गोल-गोल लपेट लें और एक ढीला-सा बन बना लें।
- आप चाहें तो एक स्टाइलिश क्लचर या हेयर पिन लगा सकती हैं।
- ये हेयरस्टाइल खासकर उन दिनों के लिए है जब बाल धोने का टाइम न हो या बाल थोड़े फ्रिज़ी हों।
गर्मी के मौसम में कूल दिखने का मतलब सिर्फ हल्के कपड़े पहनना नहीं है, बल्कि सही हेयरस्टाइल भी उतना ही जरूरी है। बबल पोनीटेल और मेसी बन, दोनों हेयरस्टाइल न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि बेहद कंफर्टेबल भी है।