Logo
Boots for Christmas Party : क्रिसमस पार्टी में कुछ अलग लुक पाना चाहती हैं, तो बूट्स आपकी मदद कर सकते हैं। बूट्स लुक को ट्रेंडी बनाते हैं, वहीं यह आरामदायक भी होते हैं।

Boots for Christmas Party : क्रिसमस पार्टी का समय नजदीक आते ही हम सभी अपने आउटफिट को लेकर खासा उत्साहित हो जाते हैं। अगर आप इस साल क्रिसमस पार्टी में कुछ अलग और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो बूट्स आपकी मदद कर सकते हैं। बूट्स लुक को ट्रेंडी बनाते हैं, वहीं यह आरामदायक भी होते हैं। 

हील्स वाले बूट्स

हील्स बूट्स हर उस महिला के लिए परफेक्ट है, जो अपने लुक में एक ग्लैमरस टच चाहती हैं। ये बूट्स आपके आउटफिट को तुरंत बदल कर रख देंगे। हील्स बूट्स आपके कद को लंबा दिखाते हैं और आपके ओवरऑल लुक को स्मार्ट और स्टाइलिश बनाते हैं। इन्हें आप शॉर्ट ड्रेस, बॉडीकॉन ड्रेस या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं और ब्लैक, रेड या मेटैलिक शेड्स का चुनाव कर सकती हैं।  

Heels Boots
हील्स वाले बूट्स 

इसे भी पढ़े : Makeup Tips for Christmas Party : क्रिसमस पार्टी में बिखेरें खूबसूरती का जलवा, जानें सही मेकअप टिप्स

एंकल वाले बूट्स

अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं, तो एंकल बूट्स बेस्ट ऑप्शन हैं। ये बूट्स हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। एंकल बूट्स हल्के और पहनने में आरामदायक होते हैं। साथ ही, ये विंटर सीजन के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।इन्हें आप जींस, ट्राउजर, या लॉन्ग कोट के साथ कैरी कर सकती हैं। न्यूड, ब्राउन, और वाइन कलर एंकल बूट्स पार्टी के लिए बढ़िया विकल्प है। 

Ankle Boots
एंकल वाले बूट्स 

लॉन्ग या वेलवेट बूट्स

लॉन्ग बूट्स और वेलवेट बूट्स फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट हैं। ये बूट्स न केवल स्टाइलिश होते हैं, बल्कि ठंड के मौसम में गर्माहट भी देते हैं। ये बूट्स आपके लुक में एक बोल्ड और फैशनेबल लुक जोड़ते हैं। वेलवेट की सॉफ्ट फिनिश और लॉन्ग बूट्स की ग्रेस आपका लुक पूरा कर देती है।इन्हें आप शॉर्ट ड्रेस, लॉन्ग स्वेटर ड्रेस या ओवरसाइज जैकेट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। ब्लैक, ग्रीन, और बर्गंडी लॉन्ग बूट्स पार्टी के लिए एकदम सही हैं। 

Velvet Boots
लॉन्ग या वेलवेट बूट्स 
5379487