Logo
आप कितना ही अच्छा मेकअप कर लें, लेकिन अगर आपकी हेयर स्टाइलिंग सही नहीं होगी तो आपका पार्टी लुक अधूरा नजर आएगा। पार्टी के लिए आपने जो भी ड्रेसअप सेलेक्ट की है, उससे मैच करते हुए आप यूनिक हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। 

Hair Style: अगर आपकी हेयर स्टाइलिंग ड्रेसअप और ऑकेजन के हिसाब से मैचिंग होगी तो आपका ओवरऑल पार्टी लुक परफेक्ट नजर आएगा। हम यहां आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स के बारे में, जिन्हें आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेटनिंग करवाने के बाद आपके हेयर प्रॉपर लुक देते हैं। चाहे शॉर्ट हेयर हों या फिर लॉन्ग हेयर, सभी पर स्ट्रेटनिंग काफी फबती है। पार्टी में आप जो भी ड्रेस पहनें, खासकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ आपका स्ट्रेट हेयर लुक बहुत अपीलिंग लगेगा। आप इसे और डिफरेंट बनाने के लिए हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। जैसे कि साइड में डिफरेंट टाइप के हेयर क्लिप्स लगा सकती हैं। क्लिप्स में बटरफ्लाई और फ्लावर टाइप के क्लिप्स स्ट्रेट हेयर में बेहद सुंदर लगते हैं।

कर्ल्स 
पार्टी के लिए कर्ली हेयर स्टाइल भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा छोटे हेयर में कर्ल्स अच्छे नहीं लगते हैं। आपके हेयर शोल्डर से नीचे हैं तो कर्ल्स करवा सकती हैं। लेकिन बहुत ज्यादा लेंथ ना होने के कारण आप बालों में बहुत हैवी कर्ल्स ना करवाएं। ऐसे लाइट कर्ल्स आपके हेयर को नेचुरल लुक देते हैं। कर्ल्स करवाने के बाद आप बालों में सुंदर सा हेयरबैंड लगा सकती हैं। आप चाहें तो बालों की साइड पार्टिंग करके हेयर क्लिप भी लगा सकती हैं। दोनों में आपका लुक प्यारा नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो अभी डाइट में शामिल करें ये 4 ड्रिंक्स, चेहरे पर चमकेगा चांद सा नूर

लो मेसी बन
अगर क्रिसमस पार्टी में आपका मन बालों का बन बनाने का है तो लो मेसी बन बनाएं। यह बन आपके हेयर को प्यारा सा लुक देगा। इसके लिए आप पहले बालों को सुलझा लें। फिर हेयर को कर्ल कर लें। कर्ल करने के बाद लो पोनी बना लें और फिर हेयर को घुमाकर- बन बना लें। बन बनाने के बाद उसे एसेसरीज से सजा लें। आपका हेयर बन बेहद सुंदर नजर आएगा।

ओपन हेयर विद बन
इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए बालों को सुलझाएं और फिर आधे ऊपर के बालों को लेकर बैंड से बन बना लें। इसके बाद बाकी बाल खुले छोड़ दें। आधे बालों का ऊपर बन बनेगा और बाकी बाल खुले रहेंगे, यह बेहद खूबसूरत हेयर स्टाइल लगता है। वेस्टर्न ड्रेस पर यह हेयर स्टाइल काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। आप इसमें जो भी रबड़ बन पर लगाएं, वह कुछ अट्रैक्टिव सा लगाएं, जिससे हेयर स्टाइल और भी सुंदर लगेगा।

5379487