Logo
Vishwakarma Puja 2024 Wishes: मंगलवार (17 सितंबर) को विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में आप इस पावन अवसर पर अपने परिवार और मित्रों को इन खूबसूरत मैसेज, कोट्स से बधाई दे सकते हैं।

Vishwakarma Puja 2024 Wishes: मंगलवार (17 सितंबर) को विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं इस पर्व का हिंदू धर्म में बेहद महत्व है। भगवान विश्वकर्मा को संसार के सबसे महान शिल्पकार और इंजीनियर के रूप में माना जाता है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए बहुत खास होता है, जो मशीनों, निर्माण, और उद्योगों में कार्यरत होते हैं। ऐसे में आप इस पावन अवसर पर अपने परिवार और मित्रों को इन खूबसूरत मैसेज, कोट्स से बधाई दे सकते हैं। 

1. जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है।

2. धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

vishwakarma puja
vishwakarma puja

3. मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहें हम आपके भक्त,
चमके हमारे चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

4. हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम,
हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो।
विश्वकर्मा पूजा की ढेरों बधाई

5. ध्यान धर कर प्रभु का सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

vishwakarma puja wishes
vishwakarma puja wishes

6. भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं।

7. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

vishwakarma day 2024
vishwakarma day 2024

8. तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

5379487