Logo
Summer Footwear for Women: गर्मियों में शरीर पर कपड़ों के साथ पैरों को भी आराम चाहिए होता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि गर्मियों में आपके पैर स्टाइलिश दिखने के साथ आरामदायक भी रहें। तो आपको ऐसे फुटवियर चुनने चाहिए जो हल्के और फैशनेबल हों।

Summer Footwear for Women: गर्मियों में शरीर पर कपड़ों के साथ पैरों को भी आराम चाहिए होता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि गर्मियों में आपके पैर स्टाइलिश दिखने के साथ आरामदायक भी रहें। तो आपको ऐसे फुटवियर चुनने (Summer Footwear for Women) चाहिए जो हल्के और फैशनेबल हों। आजकल मार्केट में ऐसे कई ऑप्शंस मौजूद हैं जो आपको आराम के साथ-साथ एक ट्रेंडी लुक भी देते हैं। जैसे की फ्लैट्स, स्नीकर्स और फैशनेबल स्लीपर्स तो चलिए जानते हैं कि आप इस सीजन में कौन से फुटवियर ट्राय कर सकती हैं और कैसे यह आपको गर्मी से राहत देंगे।

फ्लैट्स 

  • अगर आप ऐसे फुटवियर की तलाश में हैं जो हर आउटफिट के साथ मैच करे और दिनभर पैरों को राहत भी दे, तो फ्लैट्स बेस्ट ऑप्शन हैं। 
  • फ्लैट्स में पैरों को पसीना कम आता है और ये लंबे समय तक पहनने के लिए आरामदायक होते हैं।
  • ये फ्लैट्स ऑफिस, कॉलेज, या कैज़ुअल मीटिंग्स के लिए परफेक्ट हैं।
  • आप अपने कपड़ों के हिसाब से ट्रेंडी फ्लैट्स ट्राईं कर सकती हैं। 
Summer Flat Footwear
फ्लैट फुटवियर

इसे भी पढ़े : Summer Cotton Dresses: गर्मियों में इन ड्रेसेस से बदलें अपना लुक, आराम के साथ स्टाइल भी बना रहेगा

स्नीकर्स 

  • गर्मी में अगर आप स्टाइलिश और कूल लुक चाहती हैं, तो स्नीकर्स आपके लिए एकदम सही रहेंगे। ये सिर्फ कैज़ुअल ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न लुक भी देते हैं। 
  • ये पैरों को धूप से बचाते हैं और अगर आप ज्यादा वॉक या ट्रेवल करती हैं, तो ये आरामदायक रहते हैं।
  • कॉलेज, ट्रेवलिंग, लॉन्ग वॉक और रनिंग के लिए बेस्ट हैं।
  • आप व्हाइट स्नीकर्स या कलरफुल स्नीकर्स पहन सकती हैं। 
Summer Sneakers Footwear
स्नीकर्स फुटवियर 

इसे भी पढ़े : Full Sleeves Kurti for Summer : गर्मियों में पहनें पूरी आस्तीन की कुर्ती, स्टाइलिश लुक के साथ सूरज की किरणों से बचें

फैशनेबल स्लीपर्स

  • अगर आप घर में हैं या कहीं जल्दी जाना है और कुछ हल्का पहनना चाहती हैं, तो फैशनेबल स्लीपर्स से बेहतर कुछ नहीं। 
  • ये हल्के होते हैं, पैरों में पसीना नहीं होने देते और फटाफट पहनकर निकालने में आसान होते हैं।
  • हाउस पार्टी, बीच वेकेशन, शॉपिंग के लिए सही रहते हैं। 
  • वॉटरप्रूफ या कलरफुल स्लीपर्स पहन सकती हैं। 
Summer Slippers
स्लीपर्स 

गर्मियों में सही फुटवियर चुनना (Summer Footwear for Women) सिर्फ स्टाइल से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह आपकी सेहत और आराम का भी सवाल है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों के दिनों में आपके पैर पसीना-पसीना न हों और आप दिनभर रिलैक्स महसूस करें, तो फ्लैट्स, स्नीकर्स और फैशनेबल स्लीपर्स ट्राईं कर सकती हैं। 

5379487