Women's Shorts for Summer: गर्मियों में कहीं घूमने जाने का सोचते ही आरामदायक कपड़े और उसके साथ स्टाइल का ख्याल दिल और दिमाग में आने लगता है। लेकिन जब बात आती है समर ट्रैवल पैकिंग की, तो हर लड़की के दिमाग में एक सवाल जरूर घूमता है। क्या पहनें जो स्टाइलिश भी लगे और कंफर्टेबल भी हो? अगर आप भी ट्रिप की तैयारी कर रही हैं और अपने बैग में ऐसे कपड़े रखना चाहती हैं जो फैशनेबल भी हों और सफर में आराम भी दें, तो कॉटन शॉर्ट्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
ड्रॉस्ट्रिंग कॉटन शॉर्ट्स
ड्रॉस्ट्रिंग कॉटन शॉर्ट्स आपको काफी आरामदायक महसूस करवाने वाले होते हैं। गर्मियों में त्वचा को सांस लेने-देने वाले कॉटन फैब्रिक के साथ ये काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप दोस्तों के साथ गोवा या फिर बीच वाली जगह पर जाने का मन बना रही हैं तो ये शॉर्ट्स आपको कूल लुक देते हैं। इन्हें आप टी-शर्ट या क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। इनके साथ स्नीकर या फ्लैट सैंडल पहन कर देखें।

पेपर बैग कॉटन शॉर्ट्स
पेपर बैग शॉर्ट्स का नाम भले ही अजीब लगे, लेकिन ये आजकल की सबसे ट्रेंडी चीजों में से एक हैं। हाई-वेस्ट डिजाइन वाले ये शॉर्ट्स काफी सुंदर नजर आते हैं। खासकर अगर आप ट्रिप पर थोड़ा स्मार्ट लुक चाहती हैं तो ये शॉर्ट्स परफेक्ट हैं। कॉटन फैब्रिक के चलते इन्हें पहनना बहुत हल्का और ठंडा लगता है और ये हर बॉडी टाइप में खूबसूरत लगते हैं । इन्हें आप टक-इन टॉप या स्लिम-फिट टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

गर्मी में स्टाइल और आराम दोनों आपको आसानी से मिल सकते हैं, लेकिन सही शॉर्ट्स के साथ ये काम आसान हो जाता है। ड्रॉस्ट्रिंग और पेपर बैग कॉटन शॉर्ट्स दोनों ही आपके समर ट्रिप के लिए बेहतरीन हैं। तो इस बार जब ट्रिप पर जाने की पैकिंग करें तो ये शॉर्ट्स जरूर अपने साथ लेकर जाएं। क्योंकि इसमें आप स्टाइलिश दिखने के साथ आराम भी महसूस करेंगी।