Woolen Cloths Cleaning: सर्दी के दिनों में वूलन क्लॉथ्स का जमकर उपयोग किया जाता है। शॉल से लेकर स्वेटर तक काफी यूज होते हैं। ऊनी कपड़े गंदे होने पर अक्सर लोग इसकी क्लीनिंग के लिए इन्हें धो देते हैं। हालांकि, बार-बार उनकी कपड़ों को धोने से उनके जल्दी खराब होने का रिस्क बढ़ जाता है। ऊनी कपड़ों को बिना धोए ही कुछ टिप्स की मदद से क्लीन किया जा सकता है और उनकी स्मैल को दूर किया जा सकता है।
शॉल और स्वेटर जैसे ऊनी कपड़ों को बार-बार धोने से उनकी नरमी और आकार खराब हो सकता है। हर घर में सर्दी में ढेरों ऊनी कपड़े निकलते हैं। ऐसे में इन्हें बिना धोए साफ करने के कुछ आसान तरीके अपनाए जा सकते हैं।
बिना धोएं क्लीन करें ऊनी कपड़े
फ्रीजर का जादू
दुर्गंध हटाने के लिए: अगर आपके स्वेटर या शॉल में पसीने या खाना की हल्की सी बदबू आ रही है, तो उसे एक प्लास्टिक बैग में बंद करके फ्रीजर में रख दें। कुछ घंटों बाद निकालकर हवा में लटका दें। ठंड से बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे।
बेकिंग सोडा का कमाल
दाग हटाने के लिए: हल्के दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। दाग पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और इसे कपड़े में रगड़ें। फिर इसे हटाकर कपड़े को हिला दें।
दुर्गंध दूर करने के लिए: अगर आपके कपड़े में पसीने की बदबू आ रही है, तो बेकिंग सोडा को कपड़े पर छिड़कें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे हिलाकर कपड़े को हवा में लटका दें।
इसे भी पढ़ें: Christmas Decorations: क्रिसमस पर 7 तरीकों से घर को दें नया लुक, सजावट की हर कोई करेगा तारीफ
सिरका का उपयोग
पसीने के दाग हटाने के लिए: सिरका पसीने के दागों को हटाने में बहुत कारगर होता है। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं और दाग पर स्प्रे करें। इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें।
ड्रायर शीट
नरमी और ताजगी के लिए: अगर आपके कपड़े थोड़े से बदबूदार हैं, तो ड्रायर शीट को एक प्लास्टिक बैग में डालें और उसमें कपड़े रख दें। बैग को बंद करके कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। ड्रायर शीट कपड़ों को ताजा खुशबू देगी।
स्टीमिंग
सिकुड़न हटाने के लिए: अगर आपके कपड़ों में सिकुड़न आ गई है, तो कपड़ों को बाथरूम में रखें जहां गर्म पानी चल रहा हो। भाप कपड़ों को नरम बनाएगी और सिकुड़न को हटाने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें: Winter Tips: स्वेटर, शॉल पर उभरे रोएं देखकर हैं परेशान? इन तरीकों से दूर होगी समस्या, दिखेंगे एकदम नए
अन्य टिप्स
सूखी सफाई: अगर आपके कपड़े बहुत ज्यादा गंदे हैं या उन पर कोई कठिन दाग है, तो उन्हें ड्राई क्लीनिंग करवाएं।
धूप में सुखाएं: धूप की किरणें कपड़ों को कीटाणुरहित करती हैं और दुर्गंध को दूर करती हैं।
नियमित रूप से ब्रश करें: ऊनी कपड़ों को नियमित रूप से ब्रश करने से धूल और गंदगी हट जाती है।
ध्यान रखें
इन तरीकों को केवल हल्के दागों और दुर्गंध के लिए ही इस्तेमाल करें।
कपड़े के लेबल को ध्यान से पढ़ें और उस पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।