Logo
2 Terrorist Killed In J&K Nowshera:  जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भारतीय सेना ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

2 Terrorist Killed In J&K Nowshera: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भारतीय सेना ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने इस अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह घटना 8 सितंबर की रात की है। साथ ही, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। सेना ने इस ऑपरेशन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर दी है। सेना ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

सेना ने दो आतंकवादियों को किया ढेर
सेना ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को रोकने की कोशिश। आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने नौशेरा सेक्टर में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ रात के समय हुई, जब आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। सेना ने न केवल आतंकवादियों को मार गिराया, बल्कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। 
ये भी पढें: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर; घुसपैठ की कोशिश नाकाम

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा आतंकी हमला
यह पिछले एक हफ्ते में दूसरा बड़ा आतंकवादी मुठभेड़ है। इससे पहले 2 सितंबर को जम्मू और कश्मीर के सुंजवां सैन्य स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था। सेना ने तेजी से जवाबी कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में किया गया। आतंकवादियों के लगातार हमलों से सुरक्षा बलों को सतर्क रहना पड़ रहा है।
ये भी पढें: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: डोडा के जंगल में मुठभेड़, दो जवान घायल, सेना ने आतंकियों को घेरा

29 अगस्त को भी हुई थी मुठभेड़, 3 आतंकवादी मारे गए
29 अगस्त को कुपवाड़ा में भी एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था, जिसमें 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इनमें से दो आतंकवादी माछिल सेक्टर में और एक तंगधार सेक्टर में मारा गया था। सेना ने बताया था कि खराब मौसम के बावजूद इन इलाकों में आतंकवादी गतिविधियां देखी गई थीं। इसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ शुरू हुई।
ये भी पढें: Jammu Kashmir: सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमला,सेना का जवान घायल

14 अगस्त को डोडा में कैप्टन दीपक सिंह हुए शहीद
14 अगस्त को डोडा जिले के असार जंगल क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में सेना के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे। वो राष्ट्रीय राइफल्स के साथ आतंकवादियों के खिलाफ इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया था। इससे पहले 16 जुलाई को भी डोडा के देसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान 5 सैनिक शहीद हुए थे।

सेना का अभियान जारी, ड्रोन से भी निगरानी
सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर रखा है। घुसपैठ की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं, और सेना इस चुनौती का पूरी ताकत से सामना कर रही है। ऑपरेशन के दौरान सेना ड्रोन से निगरानी कर रही है, ताकि आतंकवादियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को और कड़ा किया गया है।

5379487