Logo
Tahawwur Rana: 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड तहव्वुर हुसैन राणा की प्रत्यर्पण के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में है। जल्द ही उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Tahawwur Rana: मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को गुरुवार को भारत लाया गया। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर विशेष विमान की लैंडिंग के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें राणा जंपसूट पहने सफेद दाढ़ी-बाल में नज़र आ रहा है।

राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक विशेष विमान में वरिष्ठ अधिकारियों सहित एनएसजी और एनआईए की टीम की मौजूदगी में नई दिल्ली लाया गया है। हवाई अड्डे पर एनआईए जांच टीम ने सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हवाई जहाज से बाहर निकलते ही मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को गिरफ्तार कर लिया।

तहव्वुर हुसैन राणा 2009 में हुआ था गिरफ्तार
तहव्वुर हुसैन राणा 2009 में अमेरिका के शिकागो में गिरफ्तार हुआ था। वर्षों के निरंतर और ठोस प्रयासों के बाद गुरुवार (10 अप्रैल) को राणा का प्रत्यर्पण हुआ। आतंकी मास्टरमाइंड ने अमेरिका से अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने का भरसक प्रयास किया है, लेकिन सफल नहीं हुआ।  

26/11 हमलों में 166 ने गंवाई थी जान 
राणा पर आरोप है कि उसने डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाउद गिलानी, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) के गुर्गों और पाकिस्तान स्थित अन्य सह-षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। जबकि, 238 से अधिक घायल हुए थे। 

LET और HUJI आतंकी संगठन घोषित 
भारत सरकार ने एलईटी और एचयूजेआई दोनों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया है। जबकि, पाकिस्तानी मूल के यह कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यार्पण की कोशिशें की जा रही थीं। 

5379487