IMD Weather Forecast: देश में उत्तर से दक्षिण तक मौसम बदल गया है। दिल्ली में शुक्रवार, 10 मई की रात धूल भरी आंधी चली। कई जगह पेड़ गिरे। जिसकी चपेट में आकर 6 लोग घायल हुए तो 2 की मौत हो गई। 9 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। इसी तरह बेंगलुरु में गुरुवार रात से हुई बारिश से पूरे शहर में जलजमाव हो गया है। कर्नाटक इंटरनेशन एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 में पानी लीक होने के कारण 17 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, देश के कई हिस्सों में शनिवार, 11 मई को आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Light to moderate rainfall accompanied by thunderstorms and lightning is likely over Uttarakhand, Tamil Nadu, and Rajasthan during the next 3 hours: India Meteorological Department pic.twitter.com/FPi9ZID7yK
— ANI (@ANI) May 11, 2024
इन राज्यों में आज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। अगले 3 घंटों के दौरान दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मेघालय, दक्षिण-पूर्व अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण-पूर्व असम, मणिपुर, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल समेत 20 राज्यों में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
गुजरात में गर्मी और दिल्ली में आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी का दौर रहेगा। उधर, दिल्ली में धूलभरी आंधी और बिजली चमकेगी। 40 किमी की स्पीड से हवाएं चलेंगी। शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस को पेड़ उखाड़ने से संबंधित 152 कॉल आई। जबकि भवन क्षति से संबंधित 55 कॉल और बिजली व्यवधान से संबंधित 202 कॉल प्राप्त हुईं। नोएडा और गाजियाबाद जैसे आसपास के इलाकों में भी अचानक और तीव्र धूल भरी आंधी चली।
खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने वाली 9 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। तेज हवाओं के कारण सड़कों पर पेड़ गिरने से राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ। नोएडा के सेक्टर 58 में एक इमारत की मरम्मत के लिए लगाई गई शटरिंग वाहनों पर गिरने से कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
#WATCH | Due to heavy rains, the Badrinath-Rishikesh highway has been closed near Sirobagadh, due to which passengers going to Badrinath and Kedarnath have been stopped at Srikot-Srinagar and Kaliyasod.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 11, 2024
Srinagar Kotwal Hoshiyar Singh Pankholi said that care is being taken to… pic.twitter.com/tL9145RkHJ
क्यों बदला मौसम?
दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने शुक्रवार रात अलर्ट जारी किया था। कहा था कि दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी चलेगी। साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके पहले जारी किए अलर्ट में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा था कि शनिवार को तापमान 29 से 39 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि शनिवार और रविवार को बारिश की पूरी संभावना है। मौसम में बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। इसके चलते मौसम बदला।
कल और परसों का कैसा रहेगा मौसम?
12 मई, रविवार को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, पुडुचेरी में तेज बारिश की संभावना है। जबकि हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 40 किमी की स्पीड से हवाएं चलेंगी। गुजरात में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा। इसी तरह 13 मई, सोमवार को उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में बिजली गिरने का अनुमान है। उधर, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में धूलभरी आंधी चलेगी। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जबकि केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश होगी।