Logo
Amarnath yatra 2025: हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बन चुकी अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारी जोरों पर है। आज यानी 14 अप्रैल से इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Amarnath yatra 2025: हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक बन चुकी अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारी जोरों पर है। आज यानी 14 अप्रैल से इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बनने वाले प्राकृतिक हिम शिवलिंग के दर्शन को लेकर हर साल करोड़ों श्रद्धालु उमड़ते हैं। इस बार यात्रा की शुरुआत 29 जून 2025 से होगी और 19 अगस्त 2025 (श्रावण पूर्णिमा) तक चलेगी। बता दें, 13 साल से कम और 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं है।

ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप सीधे SASB की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां “Yatra 2025 Registration” पर क्लिक कर के आप आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट- www.jksasb.nic.in के माध्यम से Apply कर सकते हैं। 

ज़रूरी दस्तावेज़:
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो, Compulsory Health Certificate (CHC) – 15 अप्रैल 2025 के बाद जारी, वैध पहचान पत्र (ID Proof)रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान की रसीद अनिवार्य है। 

मेडिकल फिटनेस अनिवार्य 
यात्रा के लिए शारीरिक रूप से फिट होना बेहद जरूरी है। इसके लिए SASB ने CHC (Compulsory Health Certificate) को अनिवार्य किया है, जो कि 15 अप्रैल 2025 के बाद अधिकृत डॉक्टरों या अस्पतालों द्वारा जारी होना चाहिए। हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध है जिसे SASB की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। सेना और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमें दोनों मार्गों पर तैनात रहेंगी।

यात्रा से पहले जान लें ये DOs और DON’Ts
अमरनाथ यात्रा कठिन पर्वतीय ट्रैकिंग से जुड़ी है, इसलिए श्राइन बोर्ड द्वारा कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं:

क्या करें (Dos):

  1. यात्रा से कम से कम एक महीना पहले से फिटनेस ट्रेनिंग शुरू करें
  2. ऊनी कपड़े, वॉटरप्रूफ जूते, रेनकोट, टॉर्च ज़रूर साथ रखें
  3. सुरक्षा कर्मियों और यात्रा अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें

क्या न करें (Don'ts):

  1. प्लास्टिक बैग बिल्कुल न लें, यह क्षेत्र इको-सेंसिटिव है
  2. यात्रा के दौरान धूम्रपान और शराब से दूर रहें
  3. खराब मौसम में यात्रा न करें, जान जोखिम में पड़ सकती है
     
ch ad
5379487