Logo
Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा- बीजेपी के संविधान में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि नरेंद्र मोदी 75 साल के होने के बाद प्रधानमंत्री नहीं रह सकते हैं। 

Chunav 2024: देश क अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर तिहाड़ से बाहर आने के बाद अपनी पहली रैली में बीजेपी पर हमलावर हो गए। चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं? इसे लेकर केजरीवाल ने चुनावी रैली में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देने का मतलब है अमित शाह को वोट देना, क्योंकि मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और उनके रिटायर होने के बाद अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे। 

केजरीवाल के बयान पर अमित शाह ने क्या कहा?
सीएम केजरीवाल के इस बयान पर अमित शाह की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा- पार्टी में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे और आगे भी देश का नेतृत्व करेंगे। अमित शाह ने कहा कि मैं केजरीवाल एंड कंपनी को बताना चाहता हूं कि आपको मोदीजी के 75 वर्ष के होने पर खुश होने की जरूरत नहीं है। बीजेपी के संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि वह (मोदीजी) प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। वह प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।  

'बीजेपी वाले इंडिया ब्लॉक से पीएम चेहरा पूछते हैं?'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 50 दिन के बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्होंने शनिवार को अपनी पहली रैली को संबोधित किया। इसमें कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देने का मतलब अमित शाह को वोट देना होगा, क्योंकि अगले साल 17 सितंबर को मोदीजी 75 साल के हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे। बीजेपी वाले इंडिया ब्लॉक से प्रधानमंत्री का चेहरा जानना चाहते हैं। लेकिन मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा? 

सीएम केजरीवाल ने योगी को लेकर किया बड़ा दावा
केजरीवाल ने कहा कि इन्हीं लोगों ने नियम बनाया था कि 75 पार वालों को रिटायर करेंगे। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर को रिटायर कर दिया। जोशी, सुमित्रा महाजन। वह अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मोदी अब अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदीजी की गारंटी पूरी करेंगे? केवल विपक्षी नेता ही नहीं, बीजेपी के नेता भी मोदी के रडार पर हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदल देगी, क्योंकि ये पार्टी 'एक राष्ट्र, एक नेता' के रास्ते पर चल रही है।

BJP ने पूछा- AAP में केजरीवाल का उत्तराधिकारी कौन?
उधर, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल भाजपा की उत्तराधिकार योजना पर बात कर रहे थे, जबकि वह अपने किसी भी आप सहयोगी पर भरोसा नहीं कर सकते कि वह उनका उत्तराधिकारी बनेगा। उन्होंने अनजाने में अपना ही सच उजागर कर दिया है। जैसा कि कोई शराब का आदी व्यक्ति कर जाता है। मोदी चुनाव जीतेंगे।

5379487