Arvind Kejriwal Resignation News Live Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल (मंगलवार, 17 सितंबर) को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। केजरीवाल कल शाम लगभग 4:30 बजे लेफ्टिनेंट गवर्नर से मुलाकात कर सकते हैं और फिर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता कल 17 सितंबर को बैठक करेंगे, जिसमें पार्टी के अगले कदम और अंतरिम मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा। आज बैठकम में अगले सीएम के नाम पर चर्चा हुई है, जिसके नाम का ऐलान कल हो सकता है।
यहां देखिए इस मामले पर Live Updates:
- AAP के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और AAP सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे बातचीत की।
#WATCH | Delhi: AAP leader & former Delhi Deputy CM Manish Sisodia and AAP MP Raghav Chadha leave from the residence of Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal, after attending a meeting here. pic.twitter.com/MbKkQBYbjb
— ANI (@ANI) September 16, 2024
- आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक आज शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर बुलाई जाएगी। इस बैठक में जो नाम फाइनल होगा, उसे मंगलवार (17 सितंबर 2024) को होने वाली AAP के विधायक दल की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम नाम की घोषणा की जाएगी।
- PAC की इस अहम बैठक में AAP के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। जिन सदस्यों का नाम सूचीबद्ध है, वे सभी विधायक दल के नेता चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसमें पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिडलान जैसे महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं।
- मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में PAC द्वारा चुने गए नाम को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद, पार्टी के नए नेता की घोषणा की जाएगी। यह प्रक्रिया अगले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के भीतर नए नेतृत्व को उभारने के उद्देश्य से हो रही है।
- AAP की PAC बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह पार्टी के विधायक दल के नए नेता को चुनने की दिशा में अंतिम कदम है। PAC की बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा, उसका असर दिल्ली के भविष्य के राजनीतिक परिदृश्य पर भी पड़ेगा।
- AAP की PAC के सदस्य दिल्ली के राजनीतिक भविष्य को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस बैठक के बाद, पार्टी के भीतर नई जिम्मेदारियों और दायित्वों का बंटवारा भी तय किया जा सकता है, जिससे पार्टी के आंतरिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।
- AAP इस बैठक के जरिए अपने अगले चुनावी अभियान की तैयारी भी कर रही है। पार्टी की योजना है कि एक नए नेता के नेतृत्व में वह दिल्ली और अन्य राज्यों में अपने प्रभाव को और मजबूत करे। PAC की बैठक से यह साफ हो जाएगा कि पार्टी अपने आगामी कदमों के लिए किस रणनीति पर आगे बढ़ने वाली है।
तीन संभावित नाम: आतिशी, गोपाल राय, कैलाश गहलोत
AAP के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के तीन प्रमुख मंत्री—आतिशी, गोपाल राय और कैलाश गहलोत—अंतरिम मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार माने जा रहे हैं। आतिशी शिक्षा, वित्त और कानून समेत कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, वहीं गोपाल राय पर्यावरण मंत्री हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। दूसरी ओर, कैलाश गहलोत परिवहन और गृह विभागों के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियों को भी संभाल रहे हैं।
जनता के फैसले का इंतजार करूंगा: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करेंगे और अगला चुनाव जीतने के बाद ही सीएम पद पर बैठेंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे की तुलना रामायण की सीता की अग्निपरीक्षा से की। केजरीवाल ने कहा, "मैं अग्निपरीक्षा देने जा रहा हूँ, अगर जनता मुझे ईमानदार मानती है, तो वे मुझे दोबारा चुनकर भेजेंगी।" उनके इस बयान के बाद पार्टी के भीतर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
मनीष सिसोदिया ने कहा- 'मैं पद के लिए नहीं आया'
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर बयान दिया कि वह किसी पद के लालच में राजनीति में नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शिक्षा मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला और उन्होंने ईमानदारी से दिल्ली के शिक्षा तंत्र को सुधारने का प्रयास किया। सिसोदिया ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह इस समय डिप्टी सीएम या शिक्षा मंत्री के पद के लिए तैयार नहीं हैं।
PAC की बैठक में होगा अंतिम फैसला
AAP के वरिष्ठ नेता और PAC के सदस्य आज बैठक करेंगे, जिसमें अंतरिम मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। पार्टी के भीतर आतिशी, गोपाल राय और कैलाश गहलोत के नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, AAP इस फैसले को जल्द ही अंतिम रूप देना चाहती है ताकि दिल्ली की सरकार सुचारू रूप से चल सके।
दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी
इस बीच, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बताया कि दिल्ली विधानसभा का सत्र जल्द ही बुलाया जाएगा। इस सत्र में केजरीवाल के इस्तीफे के बाद की स्थिति और नए मुख्यमंत्री के चयन पर चर्चा की जाएगी।