Ayushman Yojana Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल स्थित 21 ठिकानों पर छामेमारी की है। मामले में झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी (JSAS) से जुड़े अधिकारी, सलाहकार और कंपनियों की भूमिका संदिग्ध है।
झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू, अशोकनगर, पीपी कंपाउंड और लालपुर समेत एक दर्जन ठिकानों में एक साथ दबिश दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में ED को अफसरों से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालांकि अधिकारियों ने आधिकारिक बयान नहीं दिया।
स्वास्थ्य मंत्री के करीबी के यहां दबिश
रांची के अलावा दिल्ली, यूपी और बंगाल में भी छापेमारे की गई है। ED की टीम ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव ओम प्रकाश सिंह के ठिकाने में दबिश दी है। फिलहाल, मामले की गहन जांच की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना में बड़े फर्जीवाड़े की आशंका है।
The Enforcement Directorate (ED) is conducting searches at 21 locations in Jharkhand, Delhi, and West Bengal under the PMLA in connection with the Ayushman Bharat health scheme scam. The searches target key suspects, including former executives, consultants, officials of… pic.twitter.com/9iPVgyeSNb
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
जांच के दायरे में यह अधिकारी और कंपनी
प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत शुरू की है। आशंका है कि अधिकारियों ने निजी कंपनियों से साठगांठ कर फर्जी क्लेम मंजूर कराए हैं। साथ ही रकम आपस में बांट ली। जेएसएएस के अधिकारियों, सलाहकारों के अलावा एमडी इंडिया, सेफवे और मेडी असिस्ट के कर्मचारी भी जांच के दायरे में हैं।