Badlapur News: महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर (Badlapur) में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो 4 साल की दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यह घटना 16 अगस्त को हुई, जिसमें स्कूल के 23 वर्षीय सफाईकर्मी ने लड़कियों के टॉयलेट में बच्चियों के साथ यह घिनौना काम किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बदलापुर के स्कूल में हुए इस यौन शोषण (Badlapur School Sexual Assault) के इस मामले ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोकी, पुलिस पर पथराव किया
इस शर्मनाक घटना के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोगों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर मुंबई रेल रूट को जाम कर दिया। इस वजह से ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी भी की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पूरी।
Protest on Tracks: #Badlapur residents stop trains and stage #RailRoko against alleged molestation of two kids at local school
— Mid Day (@mid_day) August 20, 2024
Via: @rajtoday #MumbaiNews #News #MumbaiLocal #Mumbailocaltrains #Trains pic.twitter.com/ocprhiMfK7
स्कूल प्रशासन पर सुरक्षा में चूक के आरोप
इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया और संबंधित क्लास टीचर और आया को भी बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि,अभिभावकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उनका कहना है कि स्कूल की सुरक्षा (School security) में भारी लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह घटना हुई।
VIDEO | Maharashtra: 'Rail roko' protest held at Badlapur railway station over alleged sexual assault of two nursery kids by a male attendant at a local school.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/Wrokf0NC02
स्कूल के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल में लड़कियों के टॉयलेट में कोई महिला अटेंडेंट नहीं थी। स्कूलों में लड़कियों के टॉयलेट में महिला अटेंडेंट का रहना जरूरही है , लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। इसके अलावा, स्कूल के कई सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) भी काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में आरोपियों की पहचान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
सरकार ने मामले की SIT जांच के आदेश दिए
मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक एसआईटी गठित (SIT formation) का आदेश दिया है। फडणवीस ने ठाणे पुलिस आयुक्त से कहा है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए आज ही एक प्रस्ताव प्रस्तुत करें। फडणवीस ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
VIDEO | Maharashtra: Hundreds of parents of the children studying in the school at Badlapur have been staging a 'rail roko' protest at Badlapur railway station since morning to condemn the incident of sexual abuse of two girl students and to demand strict action against the… pic.twitter.com/vWGMAFelWm
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
स्थानीय लोगों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की
स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया है और स्कूल प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस मामले में दोषियों को फांसी दी जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।