Bengaluru Airport Emergency landing: बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बेंगलुरु से कोच्चि के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लग गई। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें सवार 179 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर फुल स्केल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। आग पर काबू पाने के बाद नॉर्मल ऑपरेशन शुरू किया गया।
लैंडिंग के बाद आग को तुरंत बुझा लिया गया
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( BIAL ) ने शनिवार रात एक बयान जारी कर कहा कि फ्लाइट IX 1132 के एक इंजन में आग की खबर के बाद रात 11.12 बजे इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एक फुल स्केल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। लैंडिंग के बाद आग को तुरंत बुझा लिया गया। सभी 179 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेम्बर्स को सफलतापूर्वक प्लेन से बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि BIAL बेंगलूरु केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करता है।
Kochi-bound Air India Express flight with 179 passengers makes emergency landing in Bengaluru after engine catches fire@AirIndiaX @BLRAirporthttps://t.co/8FWyotoh1v pic.twitter.com/jifx6nQSYh
— ChristinMathewPhilip (@ChristinMP_) May 19, 2024
प्लेन के दाहिने इंजन में लगी थी आग
इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि प्लेन के दाहिने इंजन में आग का शक होने पर पायलट ने बेंगलुरु वापस लौटने का फैसला किया। इसके बाद एहतियात बरतते हुए प्लेन की लैंडिंग कराई गई। ग्राउंड सर्विस के स्टाफ ने भी प्लेन के इंजन में आग देखा। एयर इंडिया एक्सप्रेस को टाटा ग्रुप के एयर इंडिया द्वारा ऑपरेट किया जाता है। एयरलाइन ने बिना किसी नुकसान के सभी पैंसेजर्स को प्लेन से बाहर निकालने के लिए फ्लाइट क्रू की तारीफ की।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खेद प्रकट किया
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर कहा कि हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। हमारे गेस्ट्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। रेगुलेटर के साथ मिलकर आग लगने के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयर इंडिया के एक विमान की एसी यूनिट में आग लगने के बाद कुछ इसी तरह से फुल स्केल इमरजेंसी घोषित किया गया था। इस प्लेन पर 175 यात्री सवार थे।