Logo
Bengaluru blast Updates: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस को पता चला है कि संदिग्ध ने बम से भर बैग रखने से पहले किसी से फोन पर बात की थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि उसने किसे फोन किया था। इसके लिए 500 फोन नंबर खंगाले जा रहे हैं।

Bengaluru blast Updates: बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में मामले में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि संदिग्ध ने कैफे में विस्फोटकों से भरा बैग रखने से पहले किसी से फोन पर बातचीत की थी। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संदिग्ध ने किससे बात की थी। इसके लिए पुलिस धमाके के वक्त कैफे के दायरे में मौजूद 500 नंबराें को खंगाल रही है।

अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान के समर्थन में लगाए गए नारों और धमाके के बीच संबंध है। इस बीच बेंगलुर पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जी परमेश्वर ने कहा कि धमाके के लिए जिस टेक्नीक और सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है वह 2022 में मेंगलूरु में हुए धमाके से मिलता-जुलता है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि दोनों धमाकों में कोई संबंध है या नहीं। 

मेंगलुरु धमाके से मिलता जुलता है ब्लास्ट करने का तरीका
परमेश्वर ने रविवार को कहा कि पुलिस ब्लास्ट मामले की जांच 'जेलसी फैक्टर'  के एंंगल से भी कर रही है। गृह मंत्री ने कहा कि एनएसजी की टीम ने भी शनिवार को मौके पर पहुंचकर छानबीन की। हम जल्द ही इस धमाके को अंजाम देने वाले को पकड़ लेंगे। मैं विपक्ष से अनुरोध करूंगा कि वह सहयोग करे इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाए। मैंने इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बैठक की है। सभी अधिकारियों के साथ भी चर्चा कर रही है। बीजेपी को निगेटिव बयान देने से बचना चाहिए। 

jindal steel jindal logo
5379487