Pm Modi In Bharat Mobility Global Expo 2024:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024) में पहुंचे। प्रधानमंत्री एक्सपो में लगे स्टॉल्स पर पहुंचे और पेश की गई गाड़ियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करने में मोबिलिटी सेक्टर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने जो लाल किले से कहा था वही आज भी दोहरा रहा हूं, भारत के लिए यही समय है, सही समय है। भारत के मोबिलिटी सेक्टर के लिए गोल्डन पीरियड शुरू हो रहा है। यह मंत्र मोबिलिटी सेक्टर पर बिल्कुल फिट है। आज भारत की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है। हमारे सरकार की तीसरे टर्म में भारत का दुनिया का तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है।
#WATCH | Delhi: At Bharat Mobility Global Expo 2024, PM Modi says "Today's Bharat is moving forward to make 'Viksit Bharat' by 2047. To achieve this goal, the mobility sector is going to play a crucial role. I said from the ramparts of the Red Fort, 'Yahi Samay, Sahi Samay… pic.twitter.com/LhMX8SJRbC
— ANI (@ANI) February 2, 2024
भारत में मिडल क्लास की इनकम बढ़ी है
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। भारत में बड़ी संख्या में नियो मिडल क्लास बने हैं। इस क्लास की अपनी आशाएं और अपनी आकांक्षाएं हैं। जैसे व्यक्ति के जीवन में 14 से 20 साल का कालखंड अलग होता है। उसी तरह नियो मिडल क्लास की आकांक्षाएं होती हैं। वह तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके साथ ही भारत में मिडल क्लास का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है। मिडल क्लास की इनकम भी बढ़ रही है। इससे भारत के मोबिलिटी सेक्टर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
#WATCH | Delhi: At Bharat Mobility Global Expo 2024, PM Modi says "Today, a large number of Neo Middle Class has been formed in India who has his own hopes and aspirations. On the other hand, today the scope of the middle class in India is also increasing rapidly. The income of… pic.twitter.com/LmHqdoAKq2
— ANI (@ANI) February 2, 2024
भारत में बढ़ी है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और मिडल क्लास की बढ़ती इनकम मोबिलिटी सेक्टर का हौंसला बढ़ाने वाली है। साल 2014 के पहले दस सालों में 12 करोड़ के आसपास गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जबकि, 2014 के बाद से देश में अब तक 21 करोड़ से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है। 10 साल पहले भारत में साल भर में 2000 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक रही थी। वहीं, भारत में अब हर साल करीब 12 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक रही हैं। पिछले 10 साल में पैसेंजर्स गाड़ियों की बिक्री में 60 फीसदी की बढोतरी हुई है। इसके साथ ही टू व्हीलर्स की बिक्री में भी 70 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।
लाखों ड्राइवर मोबिलिटी सेक्टर का अभिन्न हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं एक मानवीय पहलू की ओर भी आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं। हमारे लाखों ड्राइवर इस मोबिलिटी सेक्टर का हिस्सा हैं। जो लोग टैक्सी चलाते हैं, ट्रक चलाते हैं, ऐसे ड्राइवर हमारे सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा हैं। अक्सर ये ट्रक ड्राइवर्स घंटों तक लगातार ट्रक चलाते हैं। मालिक भी इन्हें अक्सर समय पर नहीं आने की शिकायत करते हैं। इन ट्रक ड्राइवर्स के पास आराम का समय नहीं है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में कई बार ड्राइवर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
#WATCH | Delhi: At Bharat Mobility Global Expo 2024, PM Modi says "The drivers who drive trucks and taxis are an integral part of our social and economic system. Often these drivers drive trucks continuously for hours and hours, they do not have time for rest. The Central… pic.twitter.com/uJAf0C9kiE
— ANI (@ANI) February 2, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ट्रक ड्राइवर्स और उनके परिवार की चिंता भी केंद्र सरकार समझती है। ड्राइवर्स को बीच सफर में आराम देने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना शुरू करेगी। ड्राइवर्स को आराम देने की योजना के तहत सभी नेशनल हाईवे पर नई सुविधा वाले आधुनिक सुविधाओं का निर्माण होगा। इन भवनों में ट्रक डाइवर्स के लिए आराम करने और पीने के पानी के साथ ही अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं होगी। सरकार पहले चरण में देश भर के नेशनल हाईवे पर ऐसे 1000 भवनों का निर्माण करने की योजना बना रही है।