Logo
Bikaner Murder Case: बीकानेर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सहेली की निर्मम हत्या कर दी। पहले गला घाेंट कर मौत के घाट उतारा। फिर गड़ासे से सिर धड़ से अलग कर दिया। दोनों हाथ काट दिए। इसके बाद उसके शव के टुकड़े -टुकडे कर बीकानेर और जोधपुर में फेंक दिया।

Bikaner Murder Case: राजस्थान के बीकानेर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सहेली की निर्मम हत्या कर दी। बीकानेर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। बिकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 37 वर्षीय विकास मान और उसकी प्रेमिका संगीता (35) ने मिलकर मुस्कान (34) का गला घाेंट कर हत्या कर दी। फिर गड़ासे से सिर धड़ से अलग कर दिया गया। उसके दोनों हाथ काट दिए। इसके बाद शव के टुकड़ों को बीकानेर और जोधपुर में फेंक दिया।

एसपी ने बताई जुर्म की खौफनाक दास्तां
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मुस्कान ने संगीता को लिव इन रिलेशनशिप में रहने से मना किया था। इस बात से नाराज होकर संगीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सहेली का काम तमाम कर दिया। उसकी हत्या कर दी। बेहद शातिराना ढंग से जुर्म से जुड़े सभी सबूतों को मिटाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी और आखिरकार कानून के हाथ उस तक पहुंच ही गए। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

कचरे के ढेर में मिला धर से कटा सिर
15 जून को जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में कचरे के ढेर में महिला का सिर कटा शव मिला था। जांच में पता चला कि यह शव पाली की रहने वाली मुस्कान की है। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कड़ी जोड़ते हुए आरोपी विकास और संगीता तक पहुंच गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब सख्ती से पूछताछ हुई तो दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। सच्चाई सामने आते ही पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। 

जोधपुर में हुई थी दोनों की दोस्ती
आरोपियों ने बताया कि संगीता हनुमानगढ़ से जोधपुर आई थी। यहीं उसकी मुलाकात मुस्कान से हुई। कुछ ही दिन में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद तीनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। मुस्कान ने संगीता को विकास के साथ लिव-इन में रहने से मना किया। यह बाद संगीता को बेहद नागवार गुजरी। इसी बात से नाराज होकर संगीता ने मुस्कान की हत्या की साजिश रच डाली। 

टैटू बना था इसलिए काट डाले हाथ
साजिश के तहत संगीता और विकास ने मुस्कान को घर बदलने के बहाने कार में साथ लेकर गए। गला घोंटकर हत्या के बाद शव को बीकानेर लाकर टुकड़े-टुकड़े कर दिया। सिर और हाथ जोधपुर में फेंक दिए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुस्कान के दोनों हाथों में टैटू बने हुए थे, जिसकी वजह से पहचान का डर था। इसी कारण दोनों हाथ काट दिए गए।

जोधपुर के नाले में मिला सिर
बीकानेर से प्रशिक्षु आईपीएस रमेश और पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर जोधपुर में नाले में सर्च अभियान चलाया, जिसमें मुस्कान का सिर और दोनों हाथ बरामद हुए। शव को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में रखा गया है।

5379487