CNG Price Hike: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज यानी गुरुवार सुबह से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG कीमतों को बढ़ा दिया है। IGL ने प्रति किलोग्राम सीनजी पर एक रूपया बढ़ा दिया है। इसी हिसाब से दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं नोएडा में 81.20, ग्रेटर नोएडा में 80.20 और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
रेवाड़ी में कम किए सीएनजी के दाम
हालांकि, रेवाड़ी में सीएनजी के कीमत एक 1 रुपये कम हो गई है। इससे पहले रेवाडी में सीएनजी का रेट 82.20 रुपये प्रति किलो था, अब 81.20 रुपये प्रति किलो है। अन्य इलाकों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि बढ़ी हुई कीमतें 23 नवंबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।
अगस्त में भी बढ़ाए गए थे दाम
इससे पहले सीएनजी की कीमत में अगस्त में भी इजाफा किया था और इसकी कीमत 23 अगस्त 2023 से 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई गई थीं। अब एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
जुलाई में तय हुई थी सीएनजी की कीमत
गौरतलब है कि महंगी सीएनजी से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने जुलाई में सीएनजी की कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था। इसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।
आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में CNG की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम लोगों और उर्वरक, पावर सेक्टर, स्टील पेट्रोकेमिकल जैसे कई सेक्टर की लागत कास्ट पर पड़ेगा। महंगाई से परेशान जनता पर भी इसकी मार पड़ेगी।