Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट सोमवार को जारी की। इसमें राजस्थान के 4 और तमिलनाडु के एक प्रत्याशी का नाम शामिल है। जिसमें राजस्थान में कोटा से प्रहलाद गुंजल, राजसमंद से सुदर्शन सिंह रावत, अजमेर से डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी और भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है। वहीं तमिलनाडु की तिरुनेलवेली सीट से एडवोकेट रॉबर्ट ब्रूस को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। चुनाव की तारीखों के मद्देनजर बाकी सीटों पर भी जल्द प्रत्याशी फाइनल कर सकती है।
Congress releases the sixth list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/rOump3WGto
— ANI (@ANI) March 25, 2024
रविवार को जारी हुई थी कांग्रेस की पांचवीं सूची
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक दिन पहले भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने इस 5वीं लिस्ट में केवल 3 नाम शामिल किए थे। जिसमें राजस्थान की जयपुर सीट से सुनील शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट मिला। वहीं दौसा से मुरारी लाल मीणा को पार्टी ने मैदान में उतारा। तीसरा नाम महाराष्ट्र के चंद्रपुर सीट से प्रतिभा सुरेश धनोरकर का शामिल है।
कांग्रेस की 6 सूचियों में 192 सीटें क्लियर हुईं
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब तक 6 लिस्ट जारी की हैं। इनमें कांग्रेस ने अपने 190 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जबकि राजस्थान की दो सीटें सहयोगी दलों के लिए खाली छोड़ी हैं। कांग्रेस ने रविवार को पांचवीं लिस्ट में 3 और शनिवार को चौथी सूची में 45 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इससे पहले 21 मार्च को तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 57 नाम फाइनल किए थे। कांग्रेस की पहली सूची में 39 और दूसरी में 43 कैंडिडेट्स का ऐलान किया गया था।