Discussion on Constitution: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के आखिरी दिन मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्ष के ईवीएम विरोध पर तंज कसा। इंदिरा गांधी के आपातकाल लागू करने, तीन तलाक के विरोध, मुसलमानों के लिए आरक्षण, कांग्रेस के परिवारवाद और मुस्लिम तुष्टिकरण पर खूब खरीखोटी सुनाईं। शाह ने राहुल की मोहब्बत की दुकान और चुनावी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस की नसीहत भी दे डाली। कहा कि अगर इन्हें अपनाया तो जनता आपको भी वोट देने लगेगी।
शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा- '75 साल के इतिहास में संविधान के नाम पर सबसे बड़ा छल किया गया। महाराष्ट्र में इनका झूठ सामने आ गया, जब एक प्रति पत्रकार के हाथ में आ गई, उसे खोला तो देखा कि अंदर सब कोरा था। वो संविधान की कॉपी नहीं थी, जिसे ये (राहुल गांधी) आम सभाओं में लहराते हैं।'
- शाह ने राहुल गांधी पर कहा- 'मैंने पिछले दिनों मोहब्बत की दुकान के नारे बहुत सुने। मोहब्बत कोई दुकान पर बेचने की चीज नहीं है। यह तो लोगों बांटने और महसूस करानी होती है। कांग्रेस अगर हरियाणा और महाराष्ट्र में हार का कारण जानना चाहती है तो मेरा सुझाव है कि आपको कोई कमेटी बनाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण छोड़ दीजिए। जनता आपको भी चुनने लगेगी।'
EVM विरोध पर कहा- 'कुछ तो शर्म करो'
- अमित शाह ने कहा- 'कांग्रेस पार्टी ने तीन तलाक को खत्म करने का विरोध कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाने का गुनाह किया। वोट बैंक की राजनीति हम नहीं कांग्रेस ने की। एक मंत्री थे आरिफ मोहम्मद खान उन्होंने शाह बानो को मुआवजा देने की मांग की तो उनका मंत्री पद चला गया।'
- 'विपक्ष जब भी चुनाव हारता है तो ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में इनका सूपड़ा साफ हो गया तो ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ने लगे। उधर, झारखंड में जीत गए तो नए कपड़े पहनकर शपथ ग्रहण में पहुंच गए। क्या वहां की ईवीएम गड़बड़ नहीं थीं, अरे कुछ तो शर्म करो... जनता देख रही है।'
ये भी पढ़ें... संविधान पर चर्चा: अमित शाह बोले- हमारा संविधान पाताल से भी गहरा, पर विदेशी चश्मे से भारतीयता नहीं दिखेगी
'पार्टी ही नहीं, संविधान को भी समझ लिया जागीर'
- शाह ने कहा- 'हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई थी, तब चुनाव से बचने के लिए इन्होंने संविधान को ताक पर रखते हुए देश में आपातकाल लागू कर दिया। लाखों लोगों को बिना किसी अपराध के जेल में डाल दिया गया था। इतना ही नहीं कांग्रेस ने तो संविधान में अनुच्छेद 35A जोड़कर आपने देश का भू-भाग (एक द्वीप) श्रीलंका को दे दिया। आप पार्टी (कांग्रेस) को तो अपनी जागीर मानते ही हो, संविधान को भी आपने अपनी जागीर समझ लिया।'
- 'महान कवि दुष्यंत कुमार ने लिखा था- एक गुड़िया की कई कठपुतलियों में जान है, आज शायर यह तमाशा देखकर हैरान है। खास सड़कें बंद हैं तबसे मरम्मत के लिए, यह हमारे वक़्त की सबसे सही पहचान है। एक बूढ़ा आदमी है मुल्क़ में या यों कहो, इस अंधेरी कोठरी में एक रौशनदान है। यह कविता दुष्यंत कुमार जी ने इंदिरा जी को समर्पित की थी।'
आरक्षण पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर झूठ फैलाया। देश के दो राज्यों में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू रहा। कांग्रेस देशभर में मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। जब तक मोदी सरकार है, ऐसा कभी नहीं होगा।