Arvind Kejriwal Issues First Order: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वे आम आदमी पार्टी की सरकार जेल से ही चलाएंगे। उन्होंने ईडी कस्टडी से अपना पहला आदेश जारी किया है। उनका यह आदेश जल विभाग से जुड़ा है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने जल विभाग के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए आदेश को पढ़ा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी कस्टडी में हैं। ऐसी स्थिति में भी वह अपने बारे में नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता और उनकी समस्याओं के बारे में सोच रहे हैं।
Delhi CM Arvind Kejriwal sends order from ED custody to Water Minister Atishi. https://t.co/FcceGPK5Yx pic.twitter.com/iZs4PzHhhR
— ANI (@ANI) March 24, 2024
केजरीवाल ने पहले आदेश में यह लिखा
अपने आदेश में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली के कुछ इलाके में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं। इसे लेकर मैं चिंतित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। गर्मियां भी आ रही हैं। जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। जरुरत पड़ने पर राज्यपाल की भी मदद लें। वे भी मदद करेंगे।
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 मार्च की शाम गिरफ्तार हुए थे। इससे पहले ईडी की टीम ने उनके घर की तलाशी ली और 2 घंटे चली कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इस समय अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं। 28 मार्च की दोपहर 2 बजे उनकी दोबारा पेशी होगी।
CM Arvind Kejriwal issues the first order related to the Delhi Government, from ED custody. Through a note, he issued an order for the Water Department. Minister Atishi to hold a press conference: Sources
— ANI (@ANI) March 24, 2024
जेल से चलेगी सरकार
केजरीवाल ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाला नहीं हूं। जरूरत पड़ेगी तो जेल से सरकार चलाएंगे। मुझे यकीन है कि दिक्क्तें आएंगी, लेकिन हम काम करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की जनता भी यही चाहती है।
27 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई की उम्मीद
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वकीलों का तर्क है कि दोनों फैसले अवैध हैं। केजरीवाल रिहाई के हकदार हैं। वकीलों ने 24 मार्च तक सुनवाई की मांग की थी। हालांकि अदालत ने होली की छुट्टियों का हवाला देते हुए 27 मार्च को कोर्ट के खुलने पर केस की सुनवाई करने की बात कही है।