Delhi CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 मई, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी अंतरिम जमानत पर सात दिन की मोहलत मांगी है। मंत्री आतिशी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल को केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रहने के दौरान 7 किलो वजन कम होने और कीटोन के लेवल में वृद्धि के बाद पीईटी-सीटी स्कैन (PET-CT) सहित कई दूसरे टेस्ट से गुजरना है। इसलिए उन्होंने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन का समय मांगा है।
2 जून को करना है सरेंडर
अरविंद केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। यह जमानत 1 जून तक के लिए है। उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करके तिहाड़ जेल लौटना होगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव इस साल की महत्वपूर्ण घटना है।
मैक्स अस्पताल की मेडिकल टीम अरविंद केजरीवाल की शुरुआती जांच कर सकती है। मुख्यमंत्री के कानूनी वकील ने तर्क दिया कि ये परीक्षण उनकी भलाई के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसलिए अदालत से आवश्यक चिकित्सा जांच को पूरा करने के लिए अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया है।
आतिशी बोलीं- इन गंभीर बीमारियों का खतरा
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। जब वह ईडी की हिरासत और न्यायिक हिरासत में थे तो उनका वजन 7 किलो कम हो गया था। अचानक वजन कम होना चिंता का विषय है। डॉक्टरों की देखरेख में होने के बावजूद वह दोबारा अपना वजन हासिल नहीं कर पाए हैं। प्रारंभिक परीक्षणों से पता चला है कि उसके कीटोन का स्तर बहुत अधिक है और उच्च कीटोन स्तर के साथ उसका वजन अचानक कम हो गया है। इससे कैंसर सहित गुर्दे के खराब होने का खतरा है। इसलिए डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें अपने पूरे शरीर के पीईटी स्कैन और ऐसे अन्य गंभीर परीक्षणों सहित कई जांचों की आवश्यकता है।
#WATCH | AAP leader Atishi says, "Delhi CM Arvind Kejriwal has filed for a 7-day extension of his interim bail. When he was in ED custody, judicial custody, he lost 7 kg of weight. This sudden weight loss is a matter of concern for doctors. Despite being out of custody and under… pic.twitter.com/D2GEsKr1jt
— ANI (@ANI) May 27, 2024
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने उन्हें 9 समन जारी किए थे। लेकिन वे किसी भी समन पर पेश नहीं हुए। केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं। वह सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे। हालांकि इन आरोपों को AAP ने खारिज किया है।
इस मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को ईडी ने 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और उन्हें इस साल अप्रैल में जमानत दे दी गई थी।