Swiss Pollution Report: दिल्ली दुनियाभर की राजधानियों में सबसे प्रदूषित शहर है। यह दावा हाल में आई एक स्विस रिपोर्ट में किया गया। इसमें भारत की राजधानी दिल्ली को दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर रखा गया है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा।
जिसमें एलजी ने कहा- मैं आज आपका ध्यान परेशान करने वाली नेशनल हेडलाइनंस की ओर आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं- "दिल्ली- फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित-अपवित्र राजधानी।" उम्मीद है कि आने वाले महीनों में आप कुछ ठोस कदम उठाएंगे।
Delhi LG VK Saxena writes to CM Arvind Kejriwal; "I am writing to draw your attention to the disturbing national headlines today-"Delhi-The World's Most Polluted-Foulest Capital Again," writes LG
— ANI (@ANI) March 20, 2024
"I hope that in the coming months, you will take some concrete measures and share… pic.twitter.com/7haGu1wmWk
राहगीर बोले- सरकार को उपाय करना चाहिए
दिल्ली के एक राहगीर ने कहा कि प्रदूषण तो सबको परेशान कर रहा है। लोगों को सर्दी जुकाम रहता है। प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। पॉल्यूशन के कारण बहुत परेशानी हो रही है। लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत आने लगी है। सरकार को कुछ उपाय करना चाहिए।