Delta Air Lines guidelines: अमेरिकी एयरलाइन डेल्टा ने अपने फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की है, जो खास तौर पर इंटरव्यू, ट्रेनिंग और करियर में आगे बढ़ने वालों के लिए है। एयरलाइन की निर्देश में बालों से लेकर ज्वेलरी और कपड़ों तक हर चीज का ध्यान रखना जरूरी बताया गया है, खासकर अंडरगारमेंट्स पर विशेष जोर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि अंडरगारमेंट्स सही तरीके से पहने और और नजर न आने वाले होने चाहिए।
फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए सख्त नियम
Delta का मानना है कि फ्लाइट अटेंडेंट्स ही उनके ग्राहकों के साथ सबसे ज्यादा समय बिताते हैं और वे कंपनी के फैस के रूप में जाने जाते हैं। कंपनी के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट्स को अपने पैसेंजर के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ Delta ब्रांड को साकार करना होता है। इसके लिए उनका प्रेजेंटेशन बेहद अहम है, जिसमें सुरक्षा, गर्व, और सच्ची विनम्रता का प्रदर्शन होना चाहिए।
क्या हैं नई गाइडलाइंस?
निर्देश के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट्स के बाल नैचुरल रंग के होने चाहिए। इसके अलावा, नाखूनों को भी साधारण और सादगीपूर्ण रखने की बात को कहा गया है, मल्टी-कलर या ग्लिटर वाले डिजाइन मान्य नहीं हैं। शरीर पर बनाए गए टैटू भी नजर नहीं आना चाहिए और केवल एक नाक की पियर्सिंग की इजाजत दी गई है, जिसमें केवल गोल्ड, सिल्वर, व्हाइट मोती या डायमंड जैसी स्टड्स ही पहनी जा सकती हैं।
इंटरव्यू के दौरान इन चीजों का रखना होगा खास ध्यान
कंपनी ने इंटरव्यू के दिन कुछ सख्त नियम लागू किए हैं। एयरलाइन के नए नियम के अनुसार, उम्मीदवार के लिए गाली-गलौच, च्युइंग गम चबाना और फोन या ईयरबड्स का उपयोग करना सख्त मना है। साथ ही, कपड़ों को भी ध्यान में रखते हुए घुटनों के नीचे तक के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
सख्त निर्देश के बाद मचा बवाल
डेल्टा एयरलाइंस के इस अजीबो-गरीब निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कुछ लोग कंपनी के इस गाइडलाइंस को सपोर्ट में बात कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे हैं जो इस निर्देश को तुगलकी फरमान बता रहे हैं।