Logo
Desh Ka Mausam: मूसलाधार बारिश और बाढ़ से देशभर में कहर जारी, 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में स्थिति गंभीर। दोनों राज्यों में 33 की मौत

Desh Ka Mausam:( Weather Update Today): मूसलाधार बारिश ने देशभर में तबाही मची दी। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन दिन से आसमान से आफत बरस रही है। बाढ़ से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 21 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट है। गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। 
पांच से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। सड़कें बाधित हो गई हैं। स्कूल और कॉलेजों में पानी घुस गया है। जानें देश में कहां कैसा है हाल।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ से 33 की मौत( Andhra Pradesh floods)
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Telangana floods) में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब तक दोनों राज्यों में कुल 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लोग आंध्र प्रदेश और 16 लोग तेलंगाना के हैं। सोमवार (2 सितंबर) तक करीब 432 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 139 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसे अपने 50 साल के राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी त्रासदी बताया है। 

गुजरात में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी (Gujarat weather Heavy rain alert)
गुजरात के सूरत और भरूच जिलों में आज के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य में 10 नदियां और 132 जलाशय खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। नवसारी जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों में वडोदरा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 20,000 लोगों को निकाला गया है।

ये भी पढें: MP Weather Update Today: इंदौर-उज्जैन के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम ?

हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक सड़कों पर बंद (Himachal Pradesh flood Rain alert)
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 109 सड़कों, जिनमें NH-707 शामिल है, को बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार (3 सितंबर) को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, कुल्लू और किन्नौर में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बाढ़ की संभावना है। इस वर्ष बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 151 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढें: Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर एक्टिव हुआ मानसून, IMD ने बारिश का जारी किया येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ रीजन में भारी बारिश का अलर्ट  (Madhya Pradesh weather, Malwa-Nimar rain)
मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार (3 सितंबर) को मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, रतलाम, धार और देवास शामिल हैं। 5 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य में अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश हो सकती है। 
ये भी पढें:यूपी के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट: सितंबर में फिर सक्रिय होगा मानसून; आगरा-लखनऊ समेत इन जिलों में IMD का अनुमान

राजस्थान में आज सभी जिलों में बारिश की चेतावनी  (Rajasthan rain)
राजस्थान में सितंबर महीने में भी बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार (2 सितंबर) को बांसवाड़ा, गंगानगर, चूरू, डूंगरपुर, अलवर सहित कई जिलों में 1 से 3 इंच बारिश हुई। जयपुर के पार्कोटा इलाके में भारी बारिश के कारण बाजारों में पानी भर गया। राज्य के सभी जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक राजस्थान में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढें: मौसम: राजस्थान में अब तक 49% ज्यादा बारिश, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित आज 29 जिलों में बरसेंगे बदरा

बिहार में 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना (Bihar rain alert)
बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में अब तक 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। गोपालगंज जिला पिछले 24 घंटों में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

5379487