Logo
Rave Party: साइबराबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने इस दौरान फॉर्महाउस में मौजूद 30 लोगों के टेस्ट कराए। जिनमें से एक शख्स के कोकीन लेने की पुष्टि हुई।

Rave Party: तेलंगाना पुलिस ने राजधानी हैदराबाद में एक फॉर्महाउस पर चल रही ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फॉर्महाउस बीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति)  के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव के साले राज पाकाला का है। रामाराव तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और बीआरएस नेता के. कविता के भाई हैं। जानकारी के मुताबिक, साइबराबाद की स्पेशल ऑपरेशन टीम (SOT) ने शनिवार देर रात जनवाड़ा में एक फार्महाउस पर छापा मारा। 

फॉर्महाउस में भारी मात्रा में विदेशी शराब भी मिली  
साइबराबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने इस दौरान फॉर्महाउस में मौजूद 14 लड़कियों समेत 30 लोगों के टेस्ट कराए, जिनमें से एक शख्स के कोकीन लेने की पुष्टि हुई है। पुलिस को फॉर्महाउस में ड्रग्स सप्लाई से जुड़ी एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी, जिसके आधार पर यहां प्लानिंग के तहत छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में विदेशी शराब भी मिली। 

2 आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज
पुलिस ने फॉर्महाउस में मौजूद सभी लोगों के ड्रग्स टेस्ट कराए, जिसमें एम विजय नामक शख्त का टेस्ट पॉजिटिव आया। उसे एक कॉर्पोरेट अस्पताल ले जाया गया, जहां कोकीन के सेवन की पुष्टि हुई। मोकिला थाना पुलिस में एम विजय समेत दो लोगों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, साथ ही फार्महाउस के मालिक राज पाकाला पर भी परिसर के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। 

पुलिस ने बताया- इन तीन नियमों का किया उल्लंघन

  • पार्टी के आयोजकों ने आबकारी अधिकारियों से फॉर्महाउस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं ली, यहां लिमिट से ज्यादा विदेशी शराब बुलाई गई और एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन किया हुआ। छापेमारी के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया, जो अलग से आबकारी नियमों के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज करेंगे।
  • हालांकि, सिर्फ एम विजय का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि बाकी लोगों का टेस्ट नेगेटिव रहा। आरोप साबित होने पर 7 साल से कम की सजा होने के कारण पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। लेकिन केटी रामाराव के साले पाकाला का नाम सामने आने के बाद सनसनी फैल गई और बीआरएस के राजनीतिक विरोधी हमला बोल रहे हैं। 
5379487