ED Action: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किल बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 'शिकोहपुर जमीन घोटाला' केस में रॉबर्ट वाड्रा को दूसरी बार समन भेजा है। ED ने वाड्रा को मंगलवार (15 अप्रैल) को हाजिर होने का आदेश दिया है। इधर राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर भी ED ने कार्रवाई की है। ED ने खाचरियावास के 19 ठिकानों पर छापा मारा है।
#WATCH दिल्ली: गुरुग्राम भूमि मामले में समन मिलने के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से ED कार्यालय पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
उन्होंने कहा, "जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे...मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।" pic.twitter.com/alkmGdnbQk
मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं
गुरुग्राम भूमि मामले में समन मिलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से ED कार्यालय पहुंचे। मामले में आपकी गिरफ्तारी भी हो सकती है, क्या आप तैयार हैं? मीडिया के इस सवाल पर वाड्रा ने कहा-मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।
जानिए क्या है आरोप
2008 में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे। हरियाणा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को गुरुग्राम में 3.53 एकड़ जमीन 7.50 करोड़ की कीमत पर कॉलोनी डेवलप करने की इजाजत देते हुए कंपनी को लाइसेंस दिया था। लेकिन कॉलोनी विकसित करने की बजाय रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को 2012 में 58 करोड़ में डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेच दिया था।
8 को भी भेजा था समन
आरोप है कि हरियाणा सरकार से कम दाम पर मिली इस जमीन को डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेचकर रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने करोड़ों का मुनाफा कमाया था। ईडी को शक है कि रॉबर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। मामले में ED ने आठ अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा को तलब किया था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। अब फिर समन भेजा है।
#WATCH | Delhi: Businessman Robert Vadra says, "... There is nothing in the case. For the last twenty years, I have been summoned 15 times and interrogated for more than 10 hours every time. I have submitted 23000 documents..." pic.twitter.com/zbecF3gJQA
— ANI (@ANI) April 15, 2025
देश के पक्ष में बोलने से रोका जाता है
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हमने ईडी से कहा कि हम अपने दस्तावेज जुटा रहे हैं, मैं हमेशा यहां आने के लिए तैयार हूं। मुझे उम्मीद है कि आज कोई निष्कर्ष निकलेगा। मामले में कुछ भी नहीं है... जब मैं देश के पक्ष में बोलता हूं तो मुझे रोका जाता है। राहुल को संसद में बोलने से रोका जाता है। भाजपा ऐसा कर रही है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है।
#WATCH | Delhi: Businessman Robert Vadra says, " We told the ED we were organising our documents, I am always ready to be here... I hope there's a conclusion today. There is nothing in the case... When I speak in favor of the country, I am stopped, Rahul is stopped from speaking… pic.twitter.com/yndifxxBf6
— ANI (@ANI) April 15, 2025
मामले में कुछ भी नहीं
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं... जब मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करता हूं, तो वे मुझे नीचे गिराने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पुराने मुद्दे उठाते हैं। मामले में कुछ भी नहीं है। पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। 23000 दस्तावेजों को जुटाना आसान नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Jaipur: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी का छापा, क्या है 50 हजार करोड़ के घोटाले से कनेक्शन?
पूर्व मंत्री के 19 ठिकानों पर छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर सहित 19 ठिकानों पर छापा मारा है। मामला रियल एस्टेट में निवेश का काम करने वाली PACL में हुए 48 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा है। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप सिंह और उनके परिवार के लोगों के नाम पर PACL में घोटाले का पैसा ट्रांसफर हुआ था। अधिकांश पैसा प्रॉपर्टी और अन्य सेक्टर में लगा दिया। पीएसीएल मामले में खाचरियावास की भूमिका की जांच की जा रही है। ED को संदेह है कि प्रताप सिंह का इस स्कीम से अप्रत्यक्ष जुड़ाव रहा है और उन्हें लाभ भी मिला है।