CEC Rajiv Kumar Press Conference: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से एक दिन पहले सोमवार, 3 जून को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजीव कुमार ने कहा कि 16 मार्च को हम मिले थे, अब चुनाव खत्म हो रहे हैं। इसलिए दोबारा मुलाकात हो रही है। इस बार हमने पहली बार 100 प्रेस रिलीज किए हैं। यह पहला मौका है, जब इतने प्रेस नोट जारी किए गए। राजीव कुमार ने कहा कि हम भारत के मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं। 85 साल के ऊपर के मतदाताओं ने घर बैठे वोट किया।
राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर आप लोगों को 'लापता जेंटलमैन वापस आ गए' मीम्स दिख जाएंगे। लेकिन हम बताना चाहते हैं कि हम कभी लापता नहीं थे। भारत में 642 मिलियन मतदाता हैं। यह संख्या दुनिया के 29 देशों के वोटर्स से पांच गुना ज्यादा है। 64 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया। हमने इस चुनाव में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के उन आरोपों पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि गृह मंत्री शाह ने 150 डीएम को फोन कर धमकाया। राजीव कुमार ने शक का कोई इलाज नहीं है।
#WATCH | Delhi | Election Commission of India gives a standing ovation to all voters who took part in Lok Sabha elections 2024 pic.twitter.com/iwIfNd58LV
— ANI (@ANI) June 3, 2024
चुनाव आयोग ने बनाया रिकॉर्ड
चुनाव आयोग ने 2024 में इतिहास रच दिया है। 1952 के बाद से पहली बार चुनाव आयोग ने वोटिंग के बाद रिजल्ट आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 16 मार्च को चुनाव आयोग ने देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का ऐलान किया था। ओडिशा, तेलंगाना, सिक्किम और अरुणाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया गया था।
#WATCH | On Lok Sabha elections, CEC Rajiv Kumar says, "We have created a world record of 642 million voters. This is 1.5 times voters of all G7 countries and 2.5 times voters of 27 countries in EU." pic.twitter.com/MkDbodZuyg
— ANI (@ANI) June 3, 2024
बुजुगों को दिया वोट फ्रॉम होम का ऑप्शन
राजीव कुमार ने कहा कि देश में 31 करोड़ महिला वोटर हैं। ये आंकड़ा में दुनिया में सबसे ज्यादा है। हमें इन महिला वोटर्स को खड़े होकर सम्मान देना चाहिए। हमने पूरे चुनाव में ये कोशिश की महिलाओं को लेकर किसी भी नेता के मुंह से कोई ऐसी बात न निकले जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाए। किसी ने की भी तो उस सख्त एक्शन लिया। बुजुर्ग वोटर्स के लिए हमने वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था की थी, लेकिन लोगों ने हमसे कहा कि वह बूथ पर आना चाहते हैं। आने वाले समय में यूथ भी इससे प्रेरणा लेगा।
उन्होंने कहा कि 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के लिए 135 स्पेशल ट्रेन चल रही थीं, जो सोर्स को लेकर आ-जा रही थीं। 4 लाख वाहनों और 1692 फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया गया। पोलिंग कराने वाले अलग-अलग विभाग से आते हैं। एक दिन पहले मिलते हैं। कैसे जाते हैं, यह हम आपको बताएंगे। हम इनका भी सम्मान करना चाहते हैं। 68763 मॉनिटरिंग टीमें चुनाव की निगरानी में लगी थीं।
#WATCH | Delhi | Voter turnout in Jammu & Kashmir is highest in the last four decades in this Lok Sabha elections, says CEC Rajiv Kumar. pic.twitter.com/KwD1L40UM2
— ANI (@ANI) June 3, 2024
ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए सुनाई कविता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए कविता सुनाई। उन्होंने कहा- गुलशन की खूबसूरती फूलों से है माली की बात कौन करता है लोकतंत्र में जीत हार जरूरी है तुम्हारी बात कौन करता है। राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में हुई रिकॉर्ड वोटिंग की बात की। उन्होंने कहा कि ये अलग सक्सेस स्टोरी है। जम्मू कश्मीर में 58.58% ओवर ऑल वोटर टर्नआउट रहा। हमसे पूछा गया आप साथ-साथ चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं। तो हम अब करेंगे।
#WATCH | On Lok Sabha elections, CEC Rajiv Kumar says, "Due to the meticulous work of the election personnel we ensured fewer repolls - we saw 39 repolls in Lok Sabha polls 2024 as opposed to 540 in 2019 and 25 out of 39 repolls were in 2 States only." pic.twitter.com/7cwDYuLWPR
— ANI (@ANI) June 3, 2024
सिर्फ 39 बूथों पर रीपोलिंग
राजीव कुमार ने कहा कि हमने 26 स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाकर वोटिंग करना सिखाया। सिर्फ 39 बूथों पर रीपोलिंग हुई है। जबकि 2019 में 540 बूथों पर दोबारा मतदान कराए गए थे। 39 में से 25 रीपोलिंग केवल दो राज्यों में हुई। इसके लिए तमाम प्रयास किए गए। कोई भी मेजर ब्रांड और स्टार्टअप ऐसा नहीं था, जो आगे बढ़कर हमसे मदद के लिए न पूछ रहा हो। आईपीएल मैच, सचिन तेंदुलकर, पेट्रोल पंप ने भी चुनाव जागरुकता में मदद की।
#WATCH | Delhi | "This is one of the General Elections where we have not seen violence. This required two years of preparation," says CEC Rajiv Kumar on Lok Sabha elections. pic.twitter.com/HL8o0aQvAz
— ANI (@ANI) June 3, 2024
10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा
राजीव कुमार ने कहा कि 2 साल की कड़ी मेहनत से इतनी तैयारी हुई है। यह सबकुछ आपको दिखाने का मतलब सिर्फ इतना है कि ये कहीं खो न जाए। पहले पैसे, शराब, साड़ी न जाने क्या क्या बंटता था। कोई मुझे बताए कि इस बार कोई घटना हुई हो। इससे पहले जो 11 या 12 चुनाव हुए हैं, उनको मिलाइए, वहां हमने ये सब रोका है। कोई भी ऐसा नहीं बचा, जिसका हेलिकॉप्टर चेक न हुआ हो। ये मैसेज था कि कोई भी टीम डरेगी नहीं। इसका नतीजा हुआ कि 10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा गया, जो 2019 में जब्त किए गए मूल्य का करीब तीन गुना है।
#WATCH | "Election Commission made a record seizure record of almost Rs 10,000 crores during this election. This is nearly 3 times the value seized in 2019...Local teams were empowered to do their work," says CEC Rajiv Kumar. pic.twitter.com/20uhlcjrCl
— ANI (@ANI) June 3, 2024
विकास के काम ठप नहीं होने दिए
राजीव कुमार ने कहा कि पहले आचार संहिता लगते ही सभी विकास काम बंद हो जाते थे। इस बार हमने इसे बदला। 48 घंटे का समय दिया, ताकि सरकारी योजनाएं चलती रहें। इस बार नया नैरेटिव सेट किया गया। राजनेताओं के रिश्तेदारों को चीफ मिनिस्टर दफ्तर से हटाया गया। 4.56 लाख हिंसा के केस हमें सिविजिल पर मिले। कई नेताओं के खिलाफ प्रशासनिक तबादले, नोटिस और एफआईआर जारी किए गए।
राजीव कुमार ने कहा कि 7 दिन में हमारी वेबसाइट पर 620 मिलियन टाइम्स सर्चिंग हुई। हमें चिंता थी कि इस बार किस तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने फोटो आएंगे। आपको ध्यान होगा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। चुनाव आयोग ने इस तरह के सिंथेटिक कंटेंट पर कंट्रोल करने में सफलता हासिल की। हम इसके लिए डेढ़ साल से तैयारी कर रहे थे।
मुख्य चुनाव ने बताई, कैसी है मतगणना की तैयारी?
राजीव ने कहा कि वोटिंग की तरह मतगणना भी मुस्तैदी से होगी। देश में 10.50 लाख बूथ, एक हॉल में 14 टेबल, 8000 से ज्यादा उम्मीदवार। 30 से 35 लाख लोग बाहर हैं। वहां माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। कम से कम 70-80 लोगों के बीच ये काम होगा। गलती की गुंजाइश नहीं है। हर राउंड का डिस्प्ले होगा। सीसीटीवी पर दिन और तारीख का डिस्प्ले होगा।