Logo
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के बटाल सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। हालांकि, सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। जैश का प्रोपगैंडा वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने अलर्ट जारी किया।

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के बटाल सेक्टर (Encounter in Battal) में मंगलवार, 23 जुलाई को तड़के 3 बजे सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक सेना का जवान घायल हो गया। सेना ने बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। इस इलाके में आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

24 घंटों में दूसरी मुठभेड़
इससे पहले सोमवार को भी जम्मू क्षेत्र में तड़के 3 बजे मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों ने राजौरी के घोंडा गांव में शौर्य चक्र विजेता परशोत्तम कुमार के घर पर हमला किया। सूचना मिलते ही सेना के 63 आरआर कैंप से एक टुकड़ी ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकवादी को मार गिराया। इस हमले में एक सैनिक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। राजौरी में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। 

जैश-ए-मोहम्मद का वीडियो वायरल
सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 5 मिनट 55 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस का दावा है कि यह वीडियो आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed video) द्वारा दोपहर 2 बजे के करीब शेयर किया गया था। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस वीडियो को न फैलाएं और जो लोग इसे साझा कर रहे हैं उनकी जानकारी पुलिस को दें।

पुलिस ने जारी किया अलर्ट
पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस वीडियो को रखना और साझा करना यूएपीए की धारा 13 और 18 के तहत अपराध है। इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' के पोस्टर के साथ अभिनेता सैफ अली खान की तस्वीर दिखाई गई है। पुलिस ने जनता को सावधान रहने और इस वीडियो को फॉरवर्ड न करने की सलाह दी है।

आतंकवाद मुक्त घोषित हो चुके डोडा में फिर से हो रहे  हमले
डोडा जिले को 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था। हालांकि, 12 जून से लगातार हो रहे हमलों में 5 सैनिक शहीद हुए हैं और 9 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। इन हमलों में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

सेना ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया
पिछले तीन महीनों में जम्मू क्षेत्र में 10 से ज्यादा आतंकी हमलों में 12 सैनिकों की शहादत के बाद, सेना ने अब सबसे बड़ा खोज अभियान शुरू किया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 7000 सैनिक, 8 ड्रोन, हेलीकॉप्टर और करीब 40 खोजी कुत्तों को तैनात किया गया है। ज्यादातर सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के विशेष कमांडो हैं। उन्हें डोडा और कठुआ जिलों की पीर पंजाल रेंज के जंगलों में तैनात किया गया है।

सेना से लंबी लड़ाई की तैयारी में लगे हैं आतंकी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, डोडा और कठुआ पिछले पांच महीनों से आतंकवाद के केंद्र बने हुए हैं। यहां लगभग 250 किमी के क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने के सबूत मिले हैं। इस बड़े इलाके में आतंकियों के पहाड़ों पर आसानी से चढ़कर घात लगाकर हमले करने की वजह से, सैनिकों को भोजन और गोला-बारूद के साथ इन पहाड़ों पर तैनात किया गया है।

5379487