Fitness Initiative: केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार (22 दिसंबर) को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल' (Fit India Sundays on Cycle) पहल की शुरुआत की। यह कार्यक्रम फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव के तहत आयोजित किया गया, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था।
500 से अधिक राइडर्स ने भागीदारी
इस पहल में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के कैंपर्स, इंदिरा गांधी स्टेडियम के युवा जिम्नास्ट और दिल्ली के विभिन्न साइक्लिंग क्लबों के 500 से अधिक राइडर्स शामिल हुए। WWE स्टार शैंकी सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कोलकाता में SAI के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) में पद्मश्री विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास भी इस अभियान में शामिल हुईं।
देशभर में 1100 स्थानों पर शुरू हुई पहल
डॉ. मांडविया ने कहा- "यह पहल भारत के 1100 से अधिक स्थानों पर हो रही है और लोगों को फिटनेस और साइक्लिंग के प्रति जागरूक कर रही है। साइक्लिंग स्वस्थ समाज और एक मजबूत राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है। यह नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का महत्वपूर्ण विस्तार है।"
सीआरपीएफ और आईटीबीपी का योगदान
पैरा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा- "हमारी फोर्स में फिटनेस सर्वोपरि है। साइक्लिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी फायदेमंद है।" वहीं, पूर्व WWE रेसलर शैंकी सिंह ने कहा कि फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का हिस्सा बनकर मुझे नई ऊर्जा मिली है। मैं इस मुहिम को सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी बढ़ावा दूंगा।
BYCS इंडिया फाउंडेशन का सपोर्ट मिला
- BYCS इंडिया फाउंडेशन की सीईओ डॉ. भैरवी जोशी ने कहा कि हम साइक्लिंग को शहरी चुनौतियों का समाधान मानते हैं। हमारा उद्देश्य भारत के 50 से ज्यादा शहरों में साइक्लिंग को लोकप्रिय बनाना है।
- यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) और MY भारत के सहयोग से आयोजित किया गया। इसे खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOEs) और खेलो इंडिया सेंटर्स (KICs) में भी एक साथ कराया गया।