Gandhi Jayanti 2024: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजघाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जहां बापू को याद किया गया। पूरा देश आज उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को याद कर रहा है। महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर बापू को देश भर में याद किया जा रहा है।
राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, "पूरे देश की ओर से पूज्य बापू को उनकी जयंती पर नमन। उनका जीवन, सत्य और समरसता के सिद्धांत हमेशा देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।" इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। (PM Modi) और अन्य नेताओं ने भी बापू की शिक्षा और विचारों को सराहा।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) pays tributes to Mahatma Gandhi on his birth anniversary at #Rajghat, Delhi.#GandhiJayanti2024
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Nfiutdm8q0
राहुल गांधी और खड़गे ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बुधवार सुबह राजघाट पहुंचकर बापू को पुष्पांजलि दी। उनके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभर के लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए (Gandhi Jayanti 2024) के आयोजन कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Congress leader and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of #GandhiJayanti. pic.twitter.com/FnXSwq3BP8
— ANI (@ANI) October 2, 2024
स्वतंत्रता संग्राम में बापू का योगदान
महात्मा गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई की शुरुआत की और अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित आंदोलनों से देश को आजादी दिलाई। उनका जीवन समर्पण और त्याग का प्रतीक था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। उनके योगदान ने देश के भविष्य को एक नई दिशा दी। महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के लिए आज पूरी दुनिया में सम्मान के साथ देखा जाता है।
लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी आज
महात्मा गांधी के साथ ही आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "जवानों, किसानों और देश के आत्मसम्मान के लिए जीवन समर्पित करने वाले शास्त्री जी को नमन।" शास्त्री जी का सरल जीवन और 1965 के युद्ध के दौरान दिया गया 'जय जवान, जय किसान' का नारा आज भी प्रेरणा का स्रोत है।
नितिन गडकरी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए X पर लिखा, "शांति और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले बापू का जीवन दुनिया के लिए प्रेरणा है। उनकी स्वदेशी और स्वराज की सोच आने वाले युगों तक प्रेरित करती रहेगी।" देश के हर कोने में लोग महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि (Tribute to Mahatma Gandhi) अर्पित कर रहे हैं।