Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदं केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। लोकतंत्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी सिटिंग सीएम के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई के विरोध में विपक्षी दलों (I.N.D.I.A.) ने चुनाव आयोग से शिकायत की। शुक्रवार को कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी (शरद गुट), सीपीआईएम, AAP समेत कई पार्टियों के नेता इलेक्शन कमीशन पहुंचे। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास के घेराव का ऐलान कर दिया।
विपक्षी के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत सौंपे
मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- आज हर विपक्षी दल हमारे साथ है। यह घटना (दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी) देर रात हुई। हमने इसे लेकर चुनाव आयोग से बात की है। यह किसी एक व्यक्ति या पार्टी का मामला नहीं है, बल्कि यह संविधान की बुनियादी ढांचे से जुड़ा है। चुनाव के लिए समान अवसर मिलना चाहिए, लेकिन एजेंसियों का दुरुपयोग कर ऐसा नहीं होने दिया जा रहा है। यह स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव और अंत में लोकतंत्र को प्रभावित करता है। हमने चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है। पहली बार किसी सिटिंग सीएम को गिरफ्तार किया गया है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत सौंपे हैं। हमने पूछा कि चुनाव आयोग अगर किसी डीजीपी या सचिव को बदल सकता है तो इन एजेंसियों पर नियंत्रण क्यों नहीं रखता?
#WATCH | After meeting the Election Commission, Congress leader Abhishek Singhvi says, "Almost every opposition party is here. This incident happened late at night (arrest of Delhi CM). We have a detailed discussion with the election commission. This isn't about an individual or… https://t.co/RnYWXTKnsd pic.twitter.com/DWv6f8WzHq
— ANI (@ANI) March 22, 2024
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि यह बदले की राजनीति है। बीजेपी विपक्ष के INDIA गठबंधन से डरती है। यह लोकतंत्र और संविधान पर आक्रमण है। प्रधानमंत्री के मन में एक विचार, 'एक राष्ट्र, कोई चुनाव नहीं'। आज पूरा देश ओपीडी में है- वन पर्सन डिक्टेटरशिप।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal being arrested by the ED, Congress MP Jairam Ramesh says, "This is a politics of revenge. BJP is afraid of the INDIA alliance... This is an attack on democracy and our constitution... There is only one thought in the Prime Minister's mind,… pic.twitter.com/Sl0r81qYUY
— ANI (@ANI) March 22, 2024
तिहाड़ जेल केजरीवाल के सुरक्षित ठिकाना: भाजपा
बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में राहुल गांधी के दोहरे रवैये और पाखंड को सामने ला दिया है। राहुल गांधी अब राजनीतिक हताशा में दिल्ली के कांग्रेस नेता की ओर से दर्ज की गई शिकायत मानने से इनकार कर रहे हैं। 3 जून, 2023 को वे शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका की जांच की मांग करते हुए बेनकाब हो गए। पहले भ्रष्टाचार का 'खेल' करो, फिर जेल जाओ, फिर जमानत नहीं लो और फिर 'लोकतंत्र खत्म है' का रोना एनार्किस्ट आदमी पार्टी का राग बन चुका है। जो जांच में दखल देता है, सबूतों से छेड़छाड़ करता है, गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना तय है और उन्हें जमानत नहीं मिलेगी। ऐसी सूचना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी अधिकारियों की जासूसी कर रहे हैं और ऐसे में उनके लिए तिहाड़ जेल ही सुरक्षित स्थान है। उनके समर्थक सीएम के वास्तविक चरित्र को देखकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे।
#WATCH | Jalandhar: BJP national spokesperson Jaiveer Shergill says, "First do corruption ka 'Khel,' then go to jail, then get no bail and then cry 'democracy is fail' has become the Anarchist Aadmi Party's anthem. Any individual who pervades investigation, tamper with evidence… pic.twitter.com/2NMtE5cbYF
— ANI (@ANI) March 22, 2024
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा- जो लोग अपराधी और भ्रष्ट हैं वे भाजपा में शामिल हो जाते हैं और फिर उनके खिलाफ सब आरोप खत्म हो जाता हैं। अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और अन्य विपक्षी नेता निर्दोष हैं। जो भाजपा में शामिल नहीं होता है, उसे जेल भेज दिया जाता है। भाजपा चुनाव से पहले सिर्फ विपक्ष को खत्म करना चाह रही है।
#WATCH | Srinagar: On Delhi CM Arvind Kejriwal's arrest by ED in relation to the excise policy case, PDP Chief Mehbooba Mufti says, "...Those who are criminals and corrupt join the BJP, and then everything gets wiped out against them... Arvind Kejriwal, Hemant Sore and other… pic.twitter.com/LjL9wKQNKG
— ANI (@ANI) March 22, 2024
सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी बोले- लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है और आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद ऐसी कार्रवाई (अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी) की जा रही है, जो परेशान करने वाली है। सबको समान मौका दिए जाने के बिना लोकतंत्र कुछ भी नहीं है। अगर चुनाव आयोग पुलिस और प्रशासन पर कंट्रोल रखता है तो केंद्रीय एजेंसियों पर क्यों नहीं रख सकता है, उन्हें लेकर कुछ सोचना चाहिए।
#WATCH | Delhi: After meeting the Election Commission, CPI-M General Secretary Sitaram Yechury says, "The process of election has begun. The model code of conduct is in force; despite that such actions (Arvind Kejriwal's arrest) are being taken, which is destroying the level… pic.twitter.com/OsEGKZGflh
— ANI (@ANI) March 22, 2024
उधर, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी चुनाव आयोग पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि INDI अलायंस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर ''जानबूझकर निशाना बनाने'' और ''विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी'' के खिलाफ आपत्ति जताई।
#WATCH | Congress MP KC Venugopal and TMC MP Derek O Brien arrive at the Election Commission of India in Delhi
— ANI (@ANI) March 22, 2024
West Bengal CM had said that INDIA alliance leaders will meet Election Commission today to raise objection against "deliberate targeting" and "arrests of opposition… pic.twitter.com/LzPgNhPUC9
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप नेता संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा- यह तानाशाही रवैया है। अघोषित आपातकाल लग चुका है। अगर हम ऐसे वक्त भी चुप बैठे रहेंगे तो लोगों की नजरों में गिर जाएंगे कि केजरीवाल जिन्होंने लोगों को इतनी सुविधाएं दी हैं और लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।
#WATCH | Delhi: On the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal, Dinesh Singh, father of AAP leader Sanjay Singh, says, "This is the dictatorial tendency. There has been an undeclared emergency in place... If we keep silent at this juncture, we'll fall in people's eyes that Kejriwal… pic.twitter.com/Q6t6jOEeAU
— ANI (@ANI) March 22, 2024
दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा- अगर ईडी दावा करती है कि उसके पास सबूत हैं तो फिर रिमांड क्यों मांग रही है? अगर ईडी के पास सबूत हैं तो उसे पेश करना चाहिए। दूसरी ओर, पंजाब शिक्षा मंत्री और आप नेता को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे दिल्ली में ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
AAP's Punjab Education minister detained by Delhi Police, he was protesting against ED action in Delhi.pic.twitter.com/0VhAJP335Y
— The Random Guy (@RandomTheGuy_) March 22, 2024
आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में शुक्रवार दोपहर को पैदल मार्च निकालकर जांच एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
#WATCH | Aam Aadmi Party leaders march towards the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in Civil Lines area pic.twitter.com/l1wlvcAix2
— ANI (@ANI) March 22, 2024