Intruder Killed by BSF: राजस्थान से बड़ी खबर है। श्रीगंगानगर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारकर ढेर कर दिया है। वह पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ जवानों ने उसे चुनौती दी, बावजूद इसके वह आगे बढ़ता रहा। इसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग कर दी, जिसमें वह मारा गया। यह पूरा मामला केसरीसिंह थाना क्षेत्र के सुंदरपुरा बीओपी में रात 1 बजे का है। प्रोटोकॉल के तहत घुसपैठिए का शव पाकिस्तान भेजा जाएगा।
भारतीय सीमा में घुसता चला आ रहा था पाकिस्तानी
बीएसएफ राजस्थान ने एक्स पोस्ट के जरिए पूरी जानकारी दी। सुंदरपुरा बॉर्डर आउट पोस्ट यानी बीओपी बफर जोन में है। गुरुवार/शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे जवानों ने सीमा बाड़ के आगे सुंदरपुरा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते हुए देखा। उस व्यक्ति को तुरंत चुनौती दी गई लेकिन वह भारत में घुसने की कोशिश में सीमा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। किसी भी दुस्साहस को रोकने के लिए बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए पर गोलीबारी की। गोली लगने से घुसपैठिए की मौत हो गई।
एनकाउंटर की खबर पाकर रात में ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू की गई है। पाकिस्तानी सेना को भी जानकारी दी गई है। कानूनी प्रोटोकॉल के तहत शव को पुलिस को सौंपा जा रहा है।
On 08 Mar 2024 at about 0030 hrs, alert troops of #BSF SriGanganagar detected a Pakistani intruder attempting to sneak into Indian territory in the Sundarpura area ahead of the border fencing.
— BSF RAJASTHAN (@BSF_Rajasthan) March 8, 2024
दो दिन पहले पंजाब में पकड़ा गया घुसपैठिया
दो दिन पहले पंजाब में बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आने वाली सीमा के पास घूम रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था। 6 मार्च की शाम को बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे भारतीय क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी। जैसे ही वह सीमा के दूसरी ओर भागने की कोशिश कर रहा था, ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने तुरंत चुनौती दी और उसे पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, 570 रुपये (पाक मुद्रा), एक घड़ी, एक ईयरफोन और 3 पाक पहचान पत्र बरामद हुए थे।