J&K Election Phase 2 Updates: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 सीटों पर बुधवार, 25 सितंबर को शाम 5 बजे तक 54% मतदान दर्ज किया गया है। राजौरी जैसे प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां पुंछ और रियासी के साथ पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है। जम्मू-कश्मीर में बुधवार (25 सितंबर) को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।
26 सीटों पर वोटिंग जारी है। दूसरे फेज के चुनाव में कई प्रमुख नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गंदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का नाम इस चरण के सबसे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल है।
उमर गांदरबल और बडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव उनके राजनीतिक करियर के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे लंबे समय बाद इस कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। उमर के अलावा, जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रमुख रविंद्र रैना (Ravinder Raina) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक हामिद कर्रा (Tariq Hamid Karra) भी अपनी-अपनी सीटों से चुनाव मैदान में हैं।
Live Updates:
-
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है, जहां दोपहर 3 बजे तक कुल 46.12% वोटिंग हुई। इस चरण में अलग-अलग जिलों में मतदान प्रतिशत में भारी अंतर देखा गया। सबसे ज्यादा वोटिंग रियासी जिले में दर्ज की गई, जहां 63.91% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, श्रीनगर में सबसे कम 22.62% वोट पड़े, जो कि अन्य जिलों की तुलना में बेहद कम है।
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:
- रियासी: 63.91%
- पुंछ: 61.45%
- राजौरी: 58.95%
- बडगाम: 49.44%
- गांदरबल: 49.01%
- श्रीनगर: 22.62%
औसत मतदान प्रतिशत: 46.12%
-
बडगाम जिले में मतदान प्रतिशत 49.44% रहा, जो कि औसत से थोड़ा ऊपर है। इसके साथ ही गांदरबल में भी 49.01% मतदाताओं ने वोटिंग की। दोनों जिलों में मतदान का उत्साह बना हुआ है, और लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
-
पुंछ और राजौरी जिलों में भी काफी मतदान हुआ है। पुंछ में 61.45% मतदान दर्ज किया गया, जबकि राजौरी में यह आंकड़ा 58.95% रहा। इन जिलों में मतदान का प्रतिशत औसत से काफी अधिक है, जो लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को दर्शाता है।
-
दूसरी ओर, श्रीनगर जिले में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा। केवल 22.62% मतदाता ही अपने मताधिकार का उपयोग कर पाए। यह आंकड़ा अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है, जो कि चिंता का विषय हो सकता है।
-
दोपहर 3 बजे तक कुल औसत मतदान प्रतिशत 46.12% रहा, जो कि अपेक्षित से कुछ कम है। हालांकि, कुछ जिलों में मतदान का उत्साह अधिक देखने को मिला है, लेकिन अन्य जिलों में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है।
-
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:
बडगाम: 39.43%
गंदरबाल:39.29%
पुंछ: 49.94%
राजौरी : 46.93%
रियासी: 51.55%
श्रीनगर:17.95%
औसत :36.93%
इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान रियासी जिले में 51.55% दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम मतदान श्रीनगर में 17.95% हुआ है। -
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक कुल 36.93% वोटिंग दर्ज की गई है। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान रियासी जिले में हुआ है, जहां 51.55% लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
-
पुंछ जिले में अब तक 49.94% मतदान हुआ है, जो काफी अच्छा माना जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ, श्रीनगर में सबसे कम 17.95% मतदान दर्ज किया गया। श्रीनगर में कम मतदान को देखते हुए अधिकारियों ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है।
-
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे इस रिकॉर्ड मतदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "जहां कभी चुनाव का बहिष्कार किया जाता था, आज वहां बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है।" चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से जारी है।
-
बडगाम जिले में दोपहर 1 बजे तक 39.43% वोटिंग हुई, जबकि गंदरबाल में 39.29% मतदान दर्ज किया गया। इन जिलों में भी मतदाता मतदान केंद्रों पर अच्छी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं और मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं।
-
राजौरी जिले में अब तक 46.93% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यहां भी वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा और मतदाता उत्साहपूर्वक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।
-
जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण में कुल औसत मतदान 36.93% दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग को उम्मीद है कि दिन के बाकी समय में मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा।
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा मतदान पुंछ जिले में 33.06% हुआ है, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 11.67% वोटिंग हुई।बडगाम जिले में 25.53%, गंदरबाल में 27.20%, राजौरी में 30.04%, और रियासी में 33.39% मतदान हुआ। पूरे क्षेत्र में औसत मतदान 24.10% रहा है। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चलाया जा रहा है, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- बडगाम: 25.53%
- गंदरबाल: 27.20%
- पुंछ: 33.06% (सबसे ज्यादा)
- राजौरी: 30.04%
- रियासी: 33.39%
- श्रीनगर: 11.67% (सबसे कम)
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर की सुबह 9 बजे तक कुल 10.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान पुंछ जिले में हुआ, जहां 14.41% मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं, श्रीनगर में सबसे कम 4.70% वोटिंग हुई।
जिलावार मतदान प्रतिशत:
- बडगाम: 10.91%
- गंदरबाल: 12.61%
- पुंछ: 14.41%
- राजौरी: 12.71%
- रियासी: 13.37%
- श्रीनगर: 4.70%
- अलग-अलग देशों के डिप्लोमैट्स का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर में वोटिंग की प्रक्रिया को देखने के लिए बडगाम क्षेत्र के एक बूथ पर पहुंचा।
#WATCH | J&K Assembly elections | A delegation of diplomats from various countries arrives at a polling booth in Budgam area to witness the polling process.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
26 constituencies across six districts of the UT are voting today. pic.twitter.com/N1ZFlE2nYN
- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 60% से अधिक रहा। एक समय था जब आतंकवादियों की धमकियों के कारण मतदान प्रतिशत सिंगल डिजिट में था। अब, एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।"
#WATCH | Union Minister Gajendra Singh Shekhawat says, "In the first phase of J&K elections the voting percentage was more than 60%. There was a time when the voting percentage was in the single digits due to the threats from terrorists...Now, a new record will likely be made...I… pic.twitter.com/4T3ZKkLSE9
— ANI (@ANI) September 25, 2024
- कांस्य पदक विजेता पैरालिंपियन तीरंदाज राकेश कुमार ने कटरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस बार चुनाव आयोग ने बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इस बात का खास ध्यान रखा है।
#WATCH | J&K Assembly Elections | Bronze medal-winning Paralympian archer Rakesh Kumar casts his vote at a polling booth in Katra. pic.twitter.com/QatGro9slQ
— ANI (@ANI) September 25, 2024
- जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना की मां जानकी दत्त ने कहा कि "बचपन से ही मेरे बेटे की राजनीति में गहरी दिलचस्पी थी। मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है। उसे (लोगों की सेवा करने का) मौका दिया जाना चाहिए। वह भारी बहुमत से जीतेगा।"
#WATCH | Rajouri: J&K BJP chief and party's candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina's mother Janki Dutt says, "Since childhood, he had a keen interest in this...My blessings are always with him. He should be given a chance (to serve the people). He will win with a… https://t.co/XRnd4Jedd9 pic.twitter.com/FbrtDoAZ1k
— ANI (@ANI) September 25, 2024
- जम्मू-कश्मीर के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद अपनी मां से आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Rajouri: J&K BJP chief and party's candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina seeks blessings from his mother after casting his vote in the ongoing Assembly elections.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Voting is being held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/YsejBShu6b
- बडगाम विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। जेकेएनसी उम्मीदवार ने कहा कि यहां मेरा कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है और वह किसी पर्यटक या घुसपैठिए पर भरोसा नहीं करेंगे।
#WATCH | Budgam, J&K: Jammu & Kashmir Peoples Democratic Party candidate from Budgam Assembly constituency, Aga Syed Muntazir Mehdi says, "The elections in J&K are very significant..."
— ANI (@ANI) September 25, 2024
On JKNC candidate Omar Abdullah, he says, "I have no competition here as the public of the… pic.twitter.com/OkWQe19mYh
- बडगाम में वोट डालने के बाद चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने कहा, "यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद मतदान कर रही है। बीते 10 सालों से जनता काफी मुश्किलों का सामना कर रही है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह घरों से बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।
#WATCH | Budgam, J&K: After casting his vote, JKNC candidate from Charar-i-Sharief Assembly constituency, Abdul Rahim Rather says, "It is a matter of happiness that the public of J&K are voting after 10 years...For the past 10 years, the public has been facing a lot of… https://t.co/DPj3HUBDQz pic.twitter.com/RxjpwnkRFM
— ANI (@ANI) September 25, 2024 - जम्मू में एक वोटर ने कहा, "मैं वोटरों से अपील करता हूं कि वे आएं और अपना वोट डालें। कश्मीरी पंडित कश्मीर से जुड़े हैं। जम्मू हमारा घर है, लेकिन आंतरिक संबंध कश्मीर से है। सभी रजिस्टर्ड वोटर्स को आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए।"
#WATCH | J&K: "I appeal to the voters to come and cast their vote...Kashmiri Pandits connect with Kashmir. Jammu is our home but the inner connection is with Kashmir...All the registered voters should come and cast their vote...," says a voter, in Jammu. https://t.co/HGnm9dpc3A pic.twitter.com/qLdN7PToyn
— ANI (@ANI) September 25, 2024
- हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी के कैंडिडेट आरिफ लैगारू ने कहा कि जब 2019 में अनुच्छेद 370 और 35 ए के निरस्त होने के बाद यहां राजनीतिक विमर्श समाप्त हो गया, तो यहां के लोग चुप थे। कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। आखिरकार, यहां के लोगों को यह मौका मिला। वे अपना वोट डालने का इंतजार कर रहे थे। हब्बा कदल के लोग स्थानीय प्रतिनिधित्व चाहते हैं। हमें विश्वास है कि हब्बा कदल के लोग आज बदलाव लाएंगे। वोटर्स को अपनी ताकत का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना चाहिए।
#WATCH | Srinagar, J&K | PDP candidate from Habba Kadal Assembly constituency, Arif Laigaroo says, "When the political discourse ended here after the abrogation of Article 370 and 35A in 2019, the people here were silent. There was no representation. Finally, the people here got… pic.twitter.com/IHb4SdRAUn
— ANI (@ANI) September 25, 2024
- जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोड डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। बूथाें पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Budgam Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today.
(Visuals from polling… pic.twitter.com/ZhaBRFmUSa
- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होते ही रियासी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। बीजेपी ने रिसायी सीट से ने कुलदीप राज दुबे को मैदान में उतारा है। इस सीट से दुबे का मुकाबला कांग्रेस के मुमताज खान से है।
#WATCH | J&K Assembly elections | Long queues of voters at a polling station in Reasi constituency, as polling gets underway.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today.
BJP has fielded Kuldeep Raj Dubey who faces a… pic.twitter.com/mQUSpBFbkf
26 लाख मतदाता करेंगे 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
चुनाव के दूसरे चरण में कुल 26 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें 239 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें गंदरबल, हजरतबल, खनयार, हब्बकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल और ईदगाह प्रमुख हैं।
सेंट्रल रिजन की 15 सीटें बेहद अहम
कश्मीर के केंद्रीय क्षेत्र की 15 सीटें इस चुनाव में खास महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। इन सीटों में से कई पर कभी अलगाववादियों का प्रभाव रहा है। इन इलाकों में मतदान प्रतिशत आमतौर पर कम देखा जाता है, खासकर श्रीनगर के आसपास की सीटों पर। गांदरबल, खनयार, हजरतबल और लाल चौक जैसी सीटों पर नजरें टिकी हैं कि यहां मतदान कैसा रहता है।
पहले चरण में हुआ 61.13 % मतदान
पहले चरण के मतदान में 61.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह संख्या पिछले चुनावों की तुलना में कम है, लेकिन लोगों की बढ़ती भागीदारी को दिखाती है। पहले चरण में जिन सात जिलों में मतदान हुआ, वहां 24 सीटों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को
चुनाव का यह चरण पांच साल के विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता के विश्वास की भी परीक्षा है। सरकार ने पिछले कुछ सालों में जो विकास कार्य किए हैं, उनका असर चुनावी नतीजों में दिख सकता है। मतदान के बाद तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा, और मतगणना 8 अक्टूबर को हरियाणा के साथ होगी।