J&K Election Phase 3 Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार(1 अक्टूबर) को मतदान शुरू हो चुका है। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण का मतदान जोरों पर है। दोपहर 3 बजे तक औसतन 56.01% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जम्मू जिले में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत 56.74% हुआ।
कठुआ और सांबा जिलों में यह आंकड़ा क्रमशः 62.42% और 63.24% रहा। उधमपुर में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहां 64.43% वोटिंग हुई।चुनाव के तीसरे फेज में कुल 415 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 387 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं। इस चरण में 39.18 लाख मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं।
बांदीपोरा और बारामूला में शांतिपूर्ण मतदान
बांदीपोरा में सुबह 11 बजे तक 28.04% मतदान दर्ज किया गया, जबकि बारामूला में 23.20% वोटिंग रही। दोनों जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है, और लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। जम्मू जिले में 27.15% मतदान हुआ, जबकि कठुआ में यह आंकड़ा 31.78% तक पहुंच गया। इन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है, और लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
कुपवाड़ा और सांबा में भी जोरदार वोटिंग
कुपवाड़ा जिले में सुबह तक 27.34% मतदान हुआ। वहीं, सांबा में 31.50% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। यहां मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। उधमपुर जिले में 33.84% वोटिंग हुई। तीसरे चरण के मतदान का औसत मतदान प्रतिशत 28.12% रहा। चुनाव आयोग के अनुसार, आगे के घंटों में मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होने की संभावना है।
सुबह 9 बजे तक औसतन 11.60% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक औसतन 11.60% मतदान दर्ज किया गया है। विभिन्न जिलों में मतदान प्रतिशत में अंतर देखा गया, जहां उधमपुर ने सबसे अधिक 14.23% मतदान दर्ज किया।सांबा में 13.31% और कठुआ में 13.09% मतदान हुआ। जम्मू में 11.46%, बांदीपोरा में 11.64%, कुपवाड़ा में 11.27% और बारामूला में सबसे कम 8.89% मतदान दर्ज किया गया। इन प्रारंभिक आंकड़ों से मतदान की रफ्तार सुबह के समय थोड़ी धीमी दिखाई दी।
तीसरे चरण में 39.18 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के इस चरण में 24 सीटें जम्मू डिवीजन की हैं और 16 सीटें कश्मीर घाटी की। कुल 415 उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं, जिनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
Live Updates:
- दोपहर 3 बजे तक जिलावार वोटिंग पर्सेंटेज:
1. बांदीपोरा - 53.09%
2. बारामूला - 46.09%
3. जम्मू - 56.74%
4. कठुआ - 62.42%
5. कुपवाड़ा - 52.98%
6. सांबा - 63.24%
7. उधमपुर - 64.43%
- दोपहर 1 बजे तक जिलावार वोटिंग पर्सेंटेज
- बांदीपोरा: 42.67%
- बारामूला: 36.60%
- जम्मू: 43.36%
- कठुआ: 50.09%
- कुपवाड़ा: 42.08%
- सांबा: 49.37%
- उधमपुर: 51.66%
- जम्मू-कश्मीर: नगरोटा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने वोट डालने के बाद कहा, 'यह जम्मू का त्योहार है और लोग इसमें बहुत उत्साह और जुनून के साथ भाग ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है और वे खुद को विकसित भारत की इस यात्रा में शामिल करना चाहते हैं...जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।'
#WATCH | Jammu and Kashmir: After casting his vote, BJP candidate from Nagrota Assembly seat, Devender Singh Rana says, "It is a festival of Jammu and people are enthusiastic and people are participating in it with so much enthusiasm and passion. The people of Jammu and Kashmir… https://t.co/EoY2NF9V7z pic.twitter.com/2QkitL0tcQ
— ANI (@ANI) October 1, 2024
- सुबह नौ बजे तक कहां कितनी वोटिंग:
- बांदीपोरा: 11.64%
- बारामूला: 8.89%
- जम्मू: 11.46%
- कठुआ: 13.09%
- कुपवाड़ा: 11.27%
- सांबा: 13.31%
- उधमपुर: 14.23%
- डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सभी मतदाताओं से मेरी गुजारिश है कि आप अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंचें और अपना वोट डालें। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और ये सिर्फ युवाओं का मुद्दा नहीं है, ये पूरे समाज का मुद्दा है। पिछले कई सालों से रोजगार के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं बना। चुनाव मुद्दों पर लड़े जाते हैं लेकिन लोगों के मुद्दे कोई नहीं उठाता। जम्मू-कश्मीर के वोटर्स सरकार बनाएंगे। यहां के लोग जिसे वोट देंगे, वही सरकार बनाएगा।"
#WATCH | Jammu: Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad says, "My request to all voters is that you should reach your polling station along with your family and cast your vote...The biggest issue is unemployment and it is not just the issue of the youth, it is… pic.twitter.com/c13m4vvQXz
— ANI (@ANI) October 1, 2024
- गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहाँ की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहाँ अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुँमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।
जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहाँ की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहाँ अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर…
— Amit Shah (@AmitShah) October 1, 2024
- जम्मू उत्तर विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 79 पर मॉक पोलिंग चल रही है। इस सीट से जेकेएनसी ने अजय कुमार सधोत्रा, पीडीपी ने दर्शन कुमार मगोत्रा और भाजपा ने शाम लाल शर्मा को मैदान में उतारा है।
#WATCH | J&K: Mock polling underway at polling booth no. 79 of the Jammu North constituency.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
JKNC has fielded Ajay Kumar Sadhotra, PDP has fielded Darshan Kumar Magotra and BJP has fielded Sham Lal Sharma from this seat pic.twitter.com/G2dbCynPW0
- बाहु विधानसभा क्षेत्र के पिंक मतदान केंद्र संख्या 26, सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल, गांधीनगर में मतदान शुरु होने से पहले मॉक पोलिंग की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी ईवीएम मशीनें सही ढंग से काम कर रही हैं।
#WATCH | J&K elections | Jammu: Mock polling underway at Pink polling station no. 26, Government girls high school, Gandhinagar in the Bahu assembly constituency.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Congress has fielded Taranjit Singh Tony, PDP has Varinder Singh has fielded and BJP has fielded Vikram Randhawa… pic.twitter.com/c51FDprpx2
- सांबा विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग की ओर से पिंक पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। इस बूथ पर खास तौर पर महिलाएं आकर अपना वोड डालेंगी। बता दें कि इस सीट से पीडीपी ने राजिंदर सिंह को, बीजेपी ने सुरजीत सिंह स्लाथिया को और कांग्रेस ने कृष्ण देव सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
#WATCH | J&K elections | Samba: Visuals of a Pink polling station in Samba assembly seat, polling booths 84/85.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
PDP has contested Rajinder Singh, BJP has fielded Surjeet Singh Slathia and Krishan Dev Singh is the Congress' candidate from here. pic.twitter.com/QeKbNAZiac
- जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस सीट से पीडीपी ने रजत गुप्ता और कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Jammu: BJP Candidate from Jammu West assembly seat Arvind Gupta offered prayers at the Bawe Wali Mata Mahakali Mandir.
— ANI (@ANI) September 30, 2024
PDP has fielded Rajat Gupta and Congress has fielded Manmohan Singh from this seat pic.twitter.com/jGHnkp6vqL
- जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट अरविंद गुप्ता ने कहा कि आज चुनाव का लास्ट फेज है। यह विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है।जिन लोगों ने 70 साल तक जम्मू-कश्मीर पर शासन किया, उन्होंने इसके साथ भेदभाव किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार बीजेपी चुनाव में जीतेगी।
#WATCH | Jammu: BJP Candidate from Jammu West assembly seat Arvind Gupta says, "... Today is the last phase of the elections and these elections are historic for J&K... Those who ruled Jammu and Kashmir for 70 years have done discrimination against it..." pic.twitter.com/RV6BE9wcmj
— ANI (@ANI) October 1, 2024
- बाहु विधानसभा क्षेत्र के गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 21 पर तैयारियां जारी हैं। कांग्रेस ने तरनजीत सिंह टोनी, पीडीपी ने वरिंदर सिंह और भाजपा ने विक्रम रंधावा को इस सीट से मैदान में उतारा है।
#WATCH | J&K elections | Jammu: Preparations underway polling station no. 21, Government girls high school, Gandhinagar in the Bahu assembly constituency.
— ANI (@ANI) September 30, 2024
Congress has fielded Taranjit Singh Tony, PDP has Varinder Singh has fielded and BJP has fielded Vikram Randhawa from this… pic.twitter.com/xoolWr0HTt
करोड़पति और आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार
चुनाव आयोग के अनुसार, तीसरे चरण में कुल 169 उम्मीदवार करोड़पति हैं और 67 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस चरण में सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार नागरोटा, जम्मू से बीजेपी के देवेंद्र सिंह राणा हैं, जिनकी संपत्ति 126 करोड़ रुपये है। (BJP candidate from Nagrota) दूसरी ओर, संसद हमले के मास्टरमाइंड अफ़ज़ल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी सोपोर सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
इंजीनियर राशिद के भाई भी मैदान में
उत्तरी कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख़ भी चुनावी दंगल में हैं। उनके अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग भी बारामूला से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 61.38% मतदान हुआ। जबकि दूसरे चरण में 25 सितंबर को 57.31% मतदान हुआ।
अधिकतम मतदान जम्मू की 11 सीटों पर
इस चरण में सबसे ज्यादा 11 सीटों पर जम्मू जिले में वोटिंग होगी। इसके बाद बारामुला की 7 सीटों, कुपवाड़ा और कठुआ की 6-6 सीटों, उधमपुर की 4 सीटों, बंडिपोरा और सांबा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा। बारामुला सीट पर सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जम्मू की अखनूर सीट पर 3 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।
PDP के 33 उम्मीदवार मैदान में
इस अंतिम चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के 33 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर 18 और 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीजेपी के 29 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 155 स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। इस चरण के नेशनल कॉन्फ्रेंस के 90% उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 6 उम्मीदवारों के पास शून्य संपत्ति है।
11 सीटों पर ‘रेड अलर्ट’
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, 11 सीटों को 'रेड अलर्ट' की श्रेणी में रखा गया है। रेड अलर्ट सीटें वे होती हैं, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज होते हैं। इनमें सोपोर, बारामुला, सोनवारी, सांबा, जम्मू नॉर्थ जैसी सीटें शामिल हैं। इस चरण के चुनाव में कई बड़े नामों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।