Logo
Waqf law Uproar: जम्मू-कश्मीर में 'वक्फ संशोधन कानून' के खिलाफ घमासान मचा है। बुधवार (9 अप्रैल) को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई हो गई।

Waqf law Uproar: जम्मू-कश्मीर में 'वक्फ संशोधन कानून' के खिलाफ घमासान मचा है। बुधवार (9 अप्रैल) को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। AAP विधायक मेहराज मलिक की भाजपा विधायकों के साथ तीखी बहस हुई। हंगामा और मारपीट के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

AAP विधायक ने लगाया गंभीर आरोप 
एनसी विधायकों ने बुधवार को सदन में नए कानून पर चर्चा की मांग की। राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर विधायक विधानसभा में भाजपा विधायकों की NC विधायकों से झड़प हो गई। इस बीच AAP विधायक मेहराज मलिक की PDP विधायक वहीद पारा से तीखी बहस हुई। AAP विधायक ने वाहिद पारा पर भाजपा के साथ मिलने का आरोप लगाया।

स्पीकर ने चर्चा कराने से किया मना 
जपा विधायकों का कहना है कि जब लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो गया है तो विधानसभा में चर्चा कराने का कोई फायदा नहीं है। विधानसभा स्पीकर ने भी नियमों का हवाला देकर चर्चा कराने से मना कर दिया है।

लगातार तीन दिन से चल रहा हंगामा 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन नए वक्फ कानून पर हंगामा हुआ। 7 अप्रैल को NC के विधायक ने सदन में वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दी। एक NC विधायक ने जैकेट फाड़कर सदन में लहराई। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी थी। 8 अप्रैल को NC विधायकों ने सदन में बिल पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की। NC और भाजपा विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। 9 अप्रैल को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नए कानून पर चर्चा की मांग की तो भाजपा विधायकों से बहस हुई।

वक्फ संशोधन कानून देशभर में लागू 
वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा से पास हुआ था। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बना। 8 अप्रैल से वक्फ संशोधन कानून देशभर में लागू कर दिया गया। नए कानून का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ कानून के विरोध के दौरान हिंसा हुई। मणिपुर के थोउबल में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर में तोड़फोड़ की गई। 

5379487