Jammu Kashmir Former cop shot dead by terrorists: जम्मू-कश्मीर के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी की बारामूला में रविवार सुबह आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस टारगेट किलिंग से उनका पूरा परिवार शोक में डूब गया है। दोपहर मोहम्मद शफी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। राज्य के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। वहीं, परिजनों का कहना है कि जिस वक्त मोहम्मद शफी पर गोलियां बरसाई गई, उस वक्त वे मस्जिद में अजान दे रहे थे। अचानक माइक पर उनकी आवाज आना बंद हो गई। कुछ देर बाद पता चला कि उन्हें आतंकियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया है। उनके शरीर पर गोलियों के चार निशान मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, आतंकी मस्जिद में घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही मोहम्मद शफी ने अजान शुरू की, तभी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
मस्जिद में मोअज्जिन थे मोहम्मद शफी
छोटे भाई अब्दुलकरीम मीर ने बताया कि मोहम्मद शफी पुलिस विभाग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) थे और 2012 में रिटायर हुए थे। वह नमाज और अजान के लिए शहर की गेंतमुल्ला मस्जिद जाते थे। वे पांचों वक्त के नमाजी होने के साथ मोअज्जिन थे। जो साथी मुसलमानों को नमाज़ के लिए बुलाता है, उसे मुअज्जिन कहा जाता है। अचानक सुबह शफी की आवाज आना बंद हो गई। पहले हमने सोचा कि माइक्रोफोन ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि, बाद में हमें हत्या की बात पता चली।
मेरे भाई को चार गोलियां लगी थीं
चचेरे भाई मोहम्मद मुस्तफा मीर ने कहा कि वह घर पर थे, जब उन्होंने अजान के बीच एक तेज आवाज सुनी। हालांकि शोर में यह नहीं सुन सका कि गोलियां चली हैं। तभी बेटी दौड़ी आई। उसने बताया कि उनके चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुस्तफा मीर ने कहा कि आतंकियों ने मेरे भाई को चार गोलियां मारी थी।
घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने कहा कि राजौरी सेक्टर में दो सैन्य वाहनों पर हमले में चार सैनिकों की जान जाने के कुछ दिनों बाद आतंकवादियों ने रविवार को बारामूला जिले के गैंटमुल्ला में पूर्व पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी की, जिससे उनकी मौत हो गई।
एलजी मनोज सिन्हा बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने रिटायर्ड पुलिस अफसर की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शफी मीर पर मस्जिद में अजान देते समय हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले पर शब्दों से परे दुख है। इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार कायरों को बख्शा नहीं जाएगा।