Jammu-Kashmir Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 आतंकियों को मार गिराया गया। यह ऑपरेशन रविवार (23 मार्च) से चल रही बड़ी एंटी-टेरर कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें अब तक कई आतंकियों के घुसपैठ करने की आशंका जताई जा रही है।
घटना जखोले गांव के पास हुई, जो हिरानागर सेक्टर से करीब 30 किमी दूर है। इसी इलाके में रविवार को भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन जारी था। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, 4-5 आतंकी जुथाना के घने जंगल में छिपे हुए थे, जिन्हें ट्रैक कर लिया गया।
3 पुलिसकर्मी शहीद, 2 आतंकी ढेर
सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरते हुए फायरिंग शुरू की, जिसमें 3 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 2 घायल हो गए। 2 आतंकियों को मार गिराया गया, लेकिन बाकी के फरार होने की आशंका है। आर्मी की स्पेशल फोर्सेज, एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने मिलकर ऑपरेशन चलाया।
क्या यही आतंकी रविवार को भी फरार हुए थे?
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जो 23 मार्च को हिरानागर सेक्टर में हुई मुठभेड़ के बाद भाग निकले थे। उस समय एसओजी ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास संयाल गांव के एक नर्सरी में छिपे आतंकियों पर ऑपरेशन चलाया था, लेकिन वे 30 मिनट की गोलीबारी के बाद फरार हो गए थे।
लगातार चल रहा है सर्च ऑपरेशन
22 मार्च से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। ड्रोन्स, यूएवी और बुलेटप्रूफ वाहनों की मदद से पूरे इलाके को घेरा गया है। सेना ने घने जंगलों और पहाड़ियों में छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।