Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू कश्मीर में एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती दिख रही है। अगल-अलग एग्जिट पोलेस में एनसी गठबंधन को 35- 45 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं बीजेपी जम्मू-कश्मीर में 28-30 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। जम्मू कश्मीर की 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होगी।
गुलिस्तां न्यूज के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 28-30 सीटें मिलने की संभावना है। यहां बीजेपी: 28-30 सीटें, कांग्रेस: 03-06 सीटें, एनसी: 28-30 सीटें, पीडीपी: 05-07 सीटें, अन्य: 08-16 सीटें पाती हुई दिख रही है। जम्मू-कश्मीर में सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 40-48 सीटें जीतने का अनुमान है।सी-वोटर अपने सर्वे में एनसी+: 40-48 सीटें, बीजेपी: 27-32 सीटें, पीडीपी: 6-12 सीटें, और अन्य: 6-10 सीटें दे रहा है।
Peoples pulse के अनुसार जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में 30 से अधिक सीटें जीत रही है। एनसी: 33-35 सीटें, बीजेपी: 23-27 सीटें, कांग्रेस: 13-15 सीटें, पीडीपी: 7-11 सीटें, एआईपी: 0-1 सीट, अन्य को 4-5 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, बीजेपी को 24-34, एनसी गठबंधन को 34-45, पीडीपी को 4-6, और अन्य को 8-23 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। पोल्स ऑफ पोल में जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 27, एनसी गठबंधन को 43, पीडीपी को 7और अन्य को 13 सीटें मिल रही हैं।
एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। यहां सभी एग्जिट पोल के नतीजों में फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। बीजेपी को दूसरी सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। पीडीपी तीसरी सबसे ज्यादा सीटे महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को मिल सकती हैं। अगर 5-8 सीटों तक में खेल फंसा तो यहां महबूबा किंगमेकर बन सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हुआ था चुनाव
घाटी की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था। तीसरे चरण में सबसे अधिक 40 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि पहले चरण में 24 सीटों पर और दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें : Haryana Exit Poll 2024 Live Updates: एग्जिट पोल में कांग्रेस की 10 साल बाद वापसी, BJP ने कहा नतीजों का करें इंतजार