Logo
Kamakhya Express Derail: ओडिशा के कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर 11:54 बजे निरगुंडी के पास मंगुली इलाके में पटरी से उतर गई। इस हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई और 7 घायल हैं।

Kamakhya Express Derail: ओडिशा के कटक जिले में आज दोपहर बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना मंगुली इलाके के नजदीक निरगुंडी स्टेशन के पास 11:54 बजे हुई। इस हादसे में 6 यात्री की मौत और 7 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चंद्र रे ने बताया, "हमें एक शव के अलावा कुछ घायल यात्री मिले हैं। घायल यात्रियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की तीन टीमें लगी हुई हैं।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पूर्वी तटीय रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास सुबह करीब 11:54 बजे डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और रेलवे कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रेलवे प्रशासन ने फंसे यात्रियों के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए भुवनेश्वर से कामाख्या के लिए एक विशेष ट्रेन 14:35 बजे चलाई। इस घटना के बाद धौली, नीलाचल और पुरूलिया एक्सप्रेस जैसी तीन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। भुवनेश्वर (7205149591), कटक (8991124238), खुर्दा रोड (06742492245) और भद्रक (9437443469) सहित कई स्टेशनों पर यात्रियों को जानकारी और सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही फंसे यात्रियों को खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।

5379487