Karnataka Police Seize Cash: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इससे पहले भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए हर दांव चल रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5.6 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। साथ ही सोने-चांदी की छड़ें और करोड़ों की ज्वैलरी भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, कुल बरामदगी करीब 7.60 करोड़ रुपए से अधिक की है। ज्वैलरी शॉप के मालिक को हिरासत में लिया गया है।
Watch Video...
#WATCH | Ballari, Karnataka: Police seized Rs 5.60 crore in cash, 3 kg of gold, and 103 kg of silver jewellery with 68 silver bars. One person has been taken into custody and is being interrogated. Further details awaited: Police pic.twitter.com/PcT4rYtxMm
— ANI (@ANI) April 8, 2024
क्या-क्या पुलिस ने जब्त किया?
पुलिस ने 5.60 करोड़ रुपए नकद, 3 किलो सोना, 103 किलो चांदी के आभूषण और 68 चांदी की छड़ें जब्त कीं। यह छापेमारी कर्नाटक के बेल्लारी शहर में की गई।
पुलिस के मुताबिक, यह छापेमारी बेल्लारी की ब्रूस टाउन में हुई। ये पैसे और ज्वैलरी कंबली बाजार में हेमा ज्वैलरी शॉप के मालिक नरेश के घर से बरामद हुए। नरेश को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। नरेश इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया है।
हवाला लिंक का पुलिस को संदेह
पुलिस को संभावित हवाला लिंक का संदेह है और कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आयकर विभाग को जांच में शामिल किया जाएगा।