Logo
Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। जवानों ने मौका संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की है। इस हमले में एक अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 5 घायल है।

Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने सेना वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। इसके बाद आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़ जारी है। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 5 जवान घायल हो गए हैं। सूत्रो ने कहा कि यह प्लान किया हुआ हमला था। हालांकि, सेना ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया है।

कठुआ जिले का मछेड़ी इलाका में हमला

राजौरी में सेना के शिविर पर आतंकी हमला
एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले का मामला सामने आया था। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया था। आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे। 

कुलगाम में हुई थी गोलीबारी
दूसरी ओर रविवार (6 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई। मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में अबतक 6 आतंकी मारे गए हैं। दो जवान शहीद हुए थे। सेना को लश्कर ग्रुप के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बल उस क्षेत्र में पहुंच गए थे। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी।

5379487