Kolkata Doctor Rape: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 8 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस जघन्य अपराध की जांच कर रही है। डॉक्टरों के कई संगठन सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। कुछ दिन पहले हड़ताल खत्म करने का ऐलान करने वाले प्रमुख संगठनों ने शनिवार (17 अगस्त) से दोबारा देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है।आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए मेडिकल और ओपीडी सर्विस बंद रहेंगी। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने घटना से "आहत और स्तब्ध" होकर दोबारा हड़ताल शुरू की है।
UPDATES:
- गुजरात के राजकोट में रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने बड़ी संख्या में एकजुटता दिखाते हुए। मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। आज हड़ताल पर हैं।
#WATCH | Rajkot, Gujarat: Resident doctors at Rajkot Civil Hospital hold protest against the rape and murder incident at Kolkata's RG Kar Medical College & Hospital pic.twitter.com/iblKq4A3jc
— ANI (@ANI) August 17, 2024
- पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में हड़ताल के चलते अस्पतालों में लोग इलाज के इंतजार में बैठे नजर आए। डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए काम बंद करने का फैसला लिया है। अब 18 अगस्त की सबुह 6 बजे ही ओपीडी खुलेगी।
#WATCH | West Bengal: IMA has declared a 24-hour withdrawal of services by all the modern medicine doctors of the country irrespective of the sector and place of work. Emergencies and casualties will function. No OPDs. No elective surgeries. The withdrawal commenced at 6 am today… pic.twitter.com/hbcTJYv0DH
— ANI (@ANI) August 17, 2024
आईएमए की हड़ताल, इंडिया गेट पर कैंडल मार्च
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल-डॉक्टर शामिल होंगे। इस दौरान देशभर में ओपीडी और अन्य मेडिकल सर्विस बंद रहेंगी। आईएमए ने शुक्रवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर पीड़िता के लिए न्याय और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांगों को लेकर कैंडल मार्च भी निकाला।
- इससे पहले FORDA ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया था। संगठन ने कहा था कि उनकी मांगें पूरी हो गई हैं, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम को पारित करने का आश्वासन भी शामिल है, ताकि मेडिकल स्टॉफ पर होने वाले हमलों पर रोक लगाई जा सके।
- हालांकि, इस फैसले से कई अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों की एसोसिएशन (RDA), जैसे दिल्ली AIIMS और सफदरजंग अस्पताल में असंतोष फैल गया। AIIMS की RDA ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा की थी, और सफदरजंग अस्पताल की RDA ने यहां तक कह दिया कि वे अब FORDA से नहीं जुड़े हैं।
- इसके बाद गुरुवार को FORDA ने अपने पहले के फैसले को उलटते हुए कहा कि वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से "स्तब्ध और आहत" हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि हमारा पहला फैसला डॉक्टर्स कम्युनिटी में "कष्ट" का कारण बना।
FORDA ने हड़ताल को लेकर बयान में क्या कहा?
FORDA ने हड़ताल को लेकर जारी बयान में कहा, "आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हालिया घटनाओं के मद्देनजर हम अपने सहयोगियों, चिकित्सा समुदाय और जनता के लिए हड़ताल की प्रतिबद्ध के साथ खड़े हुए हैं। हम मानते हैं कि हमारी हड़ताल खत्म करने वाला पहला निर्णय, जो मंत्रालय के आश्वासन पर आधारित था, से हमारे समुदाय में निराशा और असंतोष पैदा हुआ। हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। पिछले दिनों की घटनाओं, खासकर बुधवार रात की हिंसा ने हमें झकझोर दिया है। यह हमारे प्रोफेशन के लिए एक काला अध्याय है। संकट की घड़ी में केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।"
बुधवार रात अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान हिंसा
IMA लखनऊ के सदस्यों ने शुक्रवार को ब्लैक बैज पहने ताकि कोलकाता की डॉक्टर के साथ बर्बरता और अस्पताल पर हुए अटैक के खिलाफ विरोध दर्ज किया जा सके। उन्होंने सरकार से डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात को हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
9 अगस्त को हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिला था शव
ट्रेनी डॉक्टर का शव पिछले शुक्रवार (9 अगस्त) को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल में मिला था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। जिसमें मौत से पहले बुरी तरह पिटाई, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका भी शामिल है। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजय रॉय (31 साल) को गिरफ्तार किया है, जो अब CBI की हिरासत में है। आरोपी सिविक वॉलेंटियर है और हॉस्पिटल परिसर में ही रहता था। उसने 4 शादियां कीं, लेकिन सभी पत्नियां छोड़कर चली गईं।