Logo
Voter Turnout Phase 2: 27 अप्रैल की सुबह 8 बजे अपडेट वोटर टर्नआउट के अनुसार, दूसरे फेज में त्रिपुरा वोटिंग में अव्वल रहा। यहां 79.66 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54.85 फीसदी मतदान हुआ।

Voter Turnout Phase 2: 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए दूसरे चरण में शुक्रवार, 26 अप्रैल को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग (ईसी) ने कहा कि मतदान ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा। 27 अप्रैल की सुबह 8 बजे अपडेट वोटर टर्नआउट के अनुसार, दूसरे फेज में त्रिपुरा वोटिंग में अव्वल रहा। यहां 79.66 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54.85 फीसदी मतदान हुआ। यदि 2019 के आम चुनाव की बात करें तो इन सीटों पर उस वक्त 70.05 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 

दूसरे फेज के चुनाव के साथ 11 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की सभी सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है। जैसे राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में भी मतदान खत्म हो गया है।

Lok Sabha Election Phase 2
असम में वोट डालने के लिए जा रहे लोग।

19 अप्रैल को पहले फेज में 68 फीसदी मत पड़े
इससे पहले 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग हुई थी। तब 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था। करीब 68 फीसदी मत पड़े थे। अब 5 फेज के चुनाव शेष हैं। अगला चरण 7 मई को होगा। आखिरी फेज के चुनाव 1 जून को होंगे। 4 जून को नतीजे आएंगे। 

13 राज्यों का वोटर टर्नआउट

राज्य वोटिंग प्रतिशत
असम 77.35
बिहार 57.81
छत्तीसगढ़ 75.16
जम्मू और कश्मीर 72.32
कर्नाटक 68.47
केरल 70.21
मध्य प्रदेश 58.26
महाराष्ट्र 59.63
मणिपुर 78.78
राजस्थान 64.07
त्रिपुरा 79.66
उत्तर प्रदेश 54.85
पश्चिम बंगाल 73.78
कुल  68.49


अब जानिए 10 बड़े अपडेट

  • उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के बांसवाड़ा और महाराष्ट्र के परभणी के कुछ गांवों में मतदाताओं ने शुरू में मतदान का बहिष्कार किया, लेकिन बाद में अधिकारियों ने उन्हें वोटिंग के लिए मना लिया।
  • जिन राज्यों में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई, उनमें केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, असम और बिहार की 5-5 सीटों, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 सीटों और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट शामिल हैं।
  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.66 फीसदी मतदान हुआ। त्रिपुरा पूर्व (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और दो मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत से अधिक वोटिंग होने की सूचना है। 
  • मणिपुर में मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों की भारी मौजूदगी देखी गई। वहां 78.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • केरल में मतदान प्रतिशत 70.21 फीसदी रहा। केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में मतदान 72.70 प्रतिशत दर्ज किया गया।
  • असम के पांच संसदीय क्षेत्रों में 77,26,668 मतदाताओं में से लगभग 71.35 प्रतिशत ने वोट डाले।
  • महाराष्ट्र की आठ सीटों पर 59.63 फीसदी मतदान हुआ, जबकि राजस्थान में यह 64.07 फीसदी तक पहुंच गया।
  • बिहार में 57.81 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में 72.32 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 73.78 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में लगभग 300 शिकायतें मिलीं, जिनमें मुख्य रूप से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत थी।
  • यूपी की गौतमबुद्ध नगर सीट पर 53.21 फीसदी मतदान हुआ। तुलनात्मक रूप से, चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 60.47 प्रतिशत, 2014 में 60.38 प्रतिशत और 2009 में 48 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
  • बेंगलुरु के लगभग आधे मतदाताओं ने इस चरण में मतदान नहीं किया। शहर के तीन शहरी निर्वाचन क्षेत्रों- बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु नॉर्थ और बेंगलुरु साउथ में मतदाताओं की भागीदारी काफी कम थी। इन निर्वाचन क्षेत्रों में बेंगलुरु सेंट्रल के लिए अनुमानित मतदान 53.33 प्रतिशत, बेंगलुरु उत्तर के लिए 53.66 प्रतिशत और बेंगलुरु दक्षिण के लिए 52.94 प्रतिशत था।

इन लोकसभा सीटों पर दूसरे फेज में हुआ मतदान

Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase
 Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase
 Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase
 Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase
5379487