Logo
Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कल यानी 16 मार्च 2024 को चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा। आइए जानते है पिछले 4 लोकसभा चुनाव का लेखा-जोखा इस आर्टिकल में।

Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के लिए बस अब कुछ दिन ही शेष है, कल चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तारीखों का ऐलान कर देग और इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर कल जारी होने वाले शेड्यूल के पहले आईए जानते हैं कि इसके पहले हुए 4 लोकसभा चुनावों की घोषणा कब हुई और उसकी तारीख क्या थी।

सबसे पहले जानते है आचार संहिता क्या होती है
देश और राज्यों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है। चुनाव आयोग के इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा/विधानसभा चुनाव के दौरान इन नियमों का पालन करना सरकार, नेता और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होती है।

कब से लागू होती है आचार संहिता?
आचार संहिता चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही लागू हो जाती है। चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रमों का एलान करते ही आचार संहिता लागू हो जाती है।

पिछले 4 लोकसभा चुनाव के लिए कब-कब लगी आचार संहिता

साल तारीख दिन
2019 10 मार्च रविवार
2014 5 मार्च बुधवार
2009 2 मार्च सोमवार
2004 29 फरवरी रविवार

पिछले 4 लोकसभा चुनाव का कब आया रिजल्ट 

साल चरण      चुनाव की तारीख रिजल्ट
2019 7 11 अप्रैल- 19 मई 23 मई
2014 9 7 अप्रैल- 12 मई 16 मई
2009 5 16 अप्रैल- 13 मई 16 मई
2004 4 20 अप्रैल- 10 मई 13 मई

 

5379487